जुलाई में रूस यात्रा पर जा सकते हैं PM मोदी, 2019 में किया था आखिरी दौरा: रिपोर्ट

PM मोदी-पुतिन की आखिरी मुलाकात SCO समिट, समरकंद में हुई थी. ये मुलाकात सितंबर 2022 में हुई थी. तब PM मोदी ने पुतिन को यूक्रेन विवाद के बीच बातचीत और कूटनीति पर वापस लौटने को कहा था.

Source : PIB

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) के बाद पहली बार रूस जा सकते हैं. ब्लूमबर्ग ने रूसी विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी यूरी उशाकोव के हवाले से ये दावा किया है. फिलहाल दोनों देशों में यात्रा को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

इससे पहले मंगलवार को तास न्यूज ने बताया था कि जुलाई की शुरुआत में दो दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा कर सकते हैं. पिछली बार मोदी 2019 में रूस गए थे, तब उन्होंने सुदूर पूर्व में स्थित शहर व्लादिवोस्तोक की यात्रा की थी.

2021 में भारत आए थे पुतिन

जबकि पुतिन ने आखिरी बार 2021 में भारत की यात्रा की थी. ये यात्रा इंडिया-रूस एनुअल समिट के दौरान की गई थी. बीते दो साल से ये समिट भी नहीं हुई है.

जबकि मोदी और पुतिन की आखिरी मुलाकात SCO (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन) समिट, समरकंद में हुई थी. ये मुलाकात सितंबर 2022 में हुई थी. तब PM मोदी ने पुतिन को यूक्रेन विवाद के बीच बातचीत और कूटनीति पर वापस लौटने को कहा था.

हाल के सालों में रूसी तेल का बड़ा आयातक रहा है भारत

भारत और रूस दोनों ही BRICS समूह का हिस्सा हैं. भारत दुनिया का तीसरा क्रूड कंज्यूमर है. 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से छूट पर मिलने वाले रूसी तेल का भारत बड़ा आयातक रहा है और भारत-रूस के बीच गहरे आर्थिक और राजनीतिक संबंध हैं.

बता दें भारत उन चुनिंदा देशों में रहा है, जिन्होंने यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों के साथ सहमति जताने से इनकार किया है. भारत ने लगातार दोनों पक्षों से यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपील की है. इस सबके बीच UN में रूस की आलोचना करने वाले प्रस्तावों से भी भारत ने दूरी बनाए रखी. जबकि रूस के साथ व्यापारिक रिश्ते भी पहले की तरह जारी रहे और क्रूड ऑयल की खरीद बनी रही.

Also Read: क्रूड ऑयल के लिए भारत रूस पर निर्भर नहीं, हम दूसरे देशों से भी बढ़ा रहे हैं आयात: हरदीप सिंह पुरी

जरूर पढ़ें
1 India-Bangladesh Trade Pact: डिजिटल, स्पेस, एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे भारत-बांग्लादेश
2 PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की; 20,000 करोड़ रुपये किए गए ट्रांसफर
3 Goldman, Barclays ने सीतारमण को दोबारा वित्त मंत्री बनाने के फैसले को सही बताया, FIIs बोले- 'नीतियों में रहेगी निरंतरता'