Rupert Murdoch ने छोड़ा फॉक्स-न्यूज कॉर्प के चेयरमैन का पद, खत्म हुआ 7 दशक पुराना सफर

मर्डोक दोनों कंपनियों के चेयरमैन एमिरेटस बनेंगे, उनके बेटे लाचलान मर्डोक बनेंगे नए चेयरमैन

Source: Wikimedia Commons

रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प बोर्ड के चेयरमैन का पद छोड़ रहे हैं. हालांकि वो दोनों कंपनियों के चेयरमैन एमिरेटस बनेंगे. उनके बेटे लाचलान मर्डोक न्यूज कॉर्प के चेयरमैन बनेंगे. कंपनी ने गुरुवार को इससे जुड़ा बयान जारी किया है.

लाचलान मर्डोक ने कहा कि 'फॉक्स (Fox Corp) और न्यूज कॉर्प (News Corp) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, लीडरशिप टीम्स और इससे जुड़े सभी लोगों को उनके पिता की मेहनत से फायदा मिला है, मैं इन सभी लोगों की ओर से अपने पिता को उनके उल्लेखनीय 70 साल के करियर पर बधाई देना चाहता हूं.'

1950 के दशक में मीडिया कारोबार में रखा कदम

मर्डोक ने 1950 के दशक में मीडिया कारोबार में कदम रखा था. उन्होंने एक छोटे ऑस्ट्रेलियाई अखबार के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1985 में वो एक बड़े हॉलीवुड प्रोड्यूसर बन गए, जब उन्होंने मेरविन डेविस से 600 मिलियन डॉलर में 20th Century Fox को खरीदी.

1986 में उन्होंने टेलीविजन बिजनेस में कदम रखा. कई अमेरिकी टेलीविजन चैनलों को खरीदा और फॉक्स ब्रॉडकास्टिंग की शुरुआत की.

1996 में लॉन्च किया फॉक्स न्यूज

1996 में मर्डोक ने फॉक्स न्यूज लॉन्च किया. ये बहुत तेजी से अमेरिका में नंबर वन केबल न्यूज चैनल बन गया. उनके वेंचर्स में फॉक्स न्यूज, वॉल स्ट्रीट जरनल, द न्यूयॉर्क पोस्ट शामिल हैं.

2013 में रूपर्ट मर्डोक ने अपने बिजनेस को दो हिस्सों में बांट दिया. न्यूज कॉर्प के पास सभी पब्लिशिंग एसेट्स रहे, जबकि 20th Century Fox के पास एंटरटेनमेंट बिजनेस था. 2019 में मर्डोक ने 20th Century Fox को डिज्नी को $71.3 बिलियन में बेच दिया.

रूपर्ट मर्डोक ने चार शादियां की हैं और उनके छह बच्चे हैं. जेरी हॉल के साथ उनकी शादी छह साल तक चली. इससे पहले वो 1999 से 2013 तक वेंडी डेंग, 1967 से 1999 तक एना मारिया और 1956 से 1967 तक पैट्रिशिया बूकर के साथ शादी के बंधन में रहे.

Also Read: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75% हिस्सेदारी खरीदेगी निरमा, ₹5,654 करोड़ में डील