फेसबुक में फिर बड़ी छंटनी की तैयारी, इसी हफ्ते जाएगी हजारों लोगों की नौकरी

मेटा लागत को मैनेज करने की कोशिश में नवंबर में 13% लोगों की छंटनी कर चुकी है, कंपनी को ज्यादा कुशल बनाने के नाम पर एक बार फिर से कई लोगों को नौकरी से निकालेगी.

Source: Reuters

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक मेटा प्लेटफॉर्म (Meta Platforms Inc) छंटनियों का एक नया राउंड शुरू करने वाली है, मामले की जानकारी रखने वाले बताते हैं कि ये छंटनियां इसी हफ्ते होंगी, जिसमें हजारों लोगों की नौकरी जाएगी.

नवंबर में की थी छंटनी

मेटा लागत को मैनेज करने की कोशिश में नवंबर में 13% लोगों की छंटनी कर चुकी है, कंपनी को ज्यादा कुशल बनाने के नाम पर एक बार फिर से कई लोगों को नौकरी से निकालेगी. छंटनी के पहले राउंड में मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था, जो कि मेटा की पहली बड़ी छंटनी थी.

कंपनी ऑर्गेनाइजेशन को सुसंगठित करने के लिए काम कर रही है, मैनेजर्स को बाय-आउट पैकेज दे रही है और जिन टीमों को वो गैर-जरूरी समझ रही है, उन्हें खत्म कर रही है. ब्लूमबर्ग न्यूज ने फरवरी में बताया था कि कंपनी एक ऐसा कदम उठाने जा रही है जिसे अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और जिसका असर हजारों कर्मचारियों पर पड़ सकता है.

कर्मचारियों की लिस्ट बनाने को कहा गया

मामले की जानकारी रखने वालों के मुताबिक - मेटा की एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट आई है, कंपनी ने अपना ध्यान अब वर्चुअल रिएलिटी प्लेटफॉर्म मेटावर्स पर केंद्रित कर लिया है. मेटा ने अपने डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट्स से कहा है कि उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाएं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा जा सकता है.

लोगों के मुताबिक छंटनी के इस चरण को अगले सप्ताह में अंतिम रूप दिया जा सकता है. एक व्यक्ति ने बताया कि योजना पर काम करने वाले लोग CEO मार्क जुकरबर्ग के तीसरे बच्चे की पैरेंटर लीव पर जाने से पहले इसे तैयार करने की उम्मीद कर रहे हैं.

एक और छंटनी बिल्कुल तय

लोगों का कहना है कि - नवंबर हुई कटौती चौंकाने वाली थी, लेकिन मेटा वर्कफोर्स की ओर से एक और छंटनी का होना बिल्कुल तय माना जा रहा है. लोगों ने कहा कि जुकरबर्ग ने 2023 मेटा की 'दक्षता का वर्ष' करार दिया है, और कंपनी परफॉर्मेंस रिव्यू के दौरान कर्मचारियों को उस थीम के बारे में बता रही है, जो पिछले हफ्ते पूरा हुआ था.

फरवरी में मेटा ने कहा कि वह मेटा वेरिफाइड नामक एक सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर रहा है जिसमें पेमेंट करने वालों के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड बैज सहित कुछ अतिरिक्त भत्ते और सुविधाएं शामिल होंगी. iOS ऐप के जरिए खरीदे जाने पर इसकी कीमत $11.99-$14.99 प्रति महीना होगी.