अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के रिश्तों में आई खटास अब पूरी दुनिया में जगजाहिर हो चुकी है. दोनों ने खुलेआम एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. इस झगड़े का खामियाजा एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरधारकों को भुगतना पड़ रहा है.
गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में इंट्राडे के दौरान 18% तक की गिरावट आई, जिससे एक समय में इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली इस कंपनी के मार्केट कैप से $180 बिलियन से ज्यादा गायब हो गए. अंत में शेयर 14.3% की गिरावट के साथ बंद हुआ, फिर भी इसकी मार्केट कैप में $152 बिलियन की गिरावट रही.
मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते: मस्क
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क बार-बार विवादित सरकारी बजट की आलोचना कर रहे हैं, जिससे वो बहुत ज्यादा नाराज है, तो मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर वो न होते तो ट्रंप 2024 में राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं जीत पाते.
मस्क लगातार 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना कर रहे हैं, इस बिल को अमेरिकी सीनेट में भेजने की तैयारी है. ट्रंप से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'देखिए, एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे, मुझे नहीं पता कि हम आगे भी अच्छे रहेंगे या नहीं. मैं हैरान हूं.'
ट्रंप ने कहा, 'वो इस बिल के अंदरूनी कामकाज को यहां बैठे किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे. उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी. अचानक उन्हें समस्या हुई और ये समस्या तब और बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि हम इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्यता में कटौती करने जा रहे हैं'.
मस्क ने बहुत निराश किया: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने मेरे बारे में सबसे खूबसूरत बातें कही हैं, और उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ भी बुरा नहीं कहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि ये अगला कदम होगा'. ट्रंप ने आगे कहा कि वो एलन मस्क से बहुत निराश हैं जिनकी उन्होंने बहुत मदद की है.'
ट्रंप के इस दावे को कि मस्क को ये बिल दिखाया गया था और वो बिल को बेहतर तरीके से जानते थे, मस्क ने तुरंत ही खारिज कर दिया, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा - 'गलत, ये बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित किया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका!
एलन मस्क ने ट्रंप की 2013 की एक पोस्ट को भी फिर से शेयर किया, जिसमें रिपब्लिकन की ओर से अमेरिकी डेट सीलिंग को बढ़ाने की आलोचना की गई थी, जिसका शीर्षक था 'Wise Words' यानी बुद्धिमानी भरे शब्द'. उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट को पिन भी किया है.
मस्क ने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए
एलन मस्क लगातार X पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहे, लेकिन एक पोस्ट उन्होंने ऐसा किया कि विवाद और बढ़ गया, उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि वो एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. मस्क ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मिडिल क्लास के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करती है?
इतना ही नहीं, उन्होंने ये दावा करते हुए एक धमाका भी किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति एपस्टीन फाइल्स में थे, जो कथित तौर पर दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी प्रसिद्ध सार्वजनिक हस्तियों की सूची थी, जिसने कथित तौर पर उन लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए कम उम्र की लड़कियों को खरीदा था.
पिछले महीने, मस्क ने DOGE छोड़ दिया और कहा कि वो टेस्ला से लेकर स्पेसएक्स और न्यूरालिंक तक अपने बिजनेसेज पर ध्यान देने के लिए अपनी राजनीतिक गतिविधियों को कम कर देंगे.