UBS को दिखा भारत में मौका! क्रेडिट सुईस यूनिट को बनाए रखने की तैयारी

ये कदम स्विट्जरलैंड के इस सबसे बड़े बैंक UBS को भारत में अरबपतियों के बीच मजबूती से पैर जमाने का मौका देगा, और इकबाल खान के लिए भी बिजनेस में वापसी का रास्ता तैयार करेगा

Source: Reuters

स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ग्रुप (UBS Group AG) ने पिछले महीने क्रेडिट सुईस को डूबने से बचाने के लिए 3.2 बिलियन डॉलर में खरीदा. अब खबर ये है कि UBS भारत में क्रेडिट सुइईस ग्रुप की निजी बैंकिंग इकाई को बनाए रखने पर विचार कर रहा है, जिससे बाजार में वापसी का रास्ता साफ हो सके.

UBS-क्रेडिट सुईस अधिकारियों की मुलाकात

ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर ये जानकारी दी है कि UBS के ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट के हेड इकबाल खान ने कुछ हफ्ते पहले सिंगापुर में क्रेडिट सुईस के अपने समकक्षों से मुलाकात की. इसमें बैंक के लोकल वेल्थ हेड पुनीत माट्टा भी शामिल रहे.

भारत में जारी रह सकता है वेल्थ बिजनेस

इस मुलाकात में इकबाल खान ने क्रेडिट सुईस के कर्मचारियों से कहा कि भारत में वेल्थ कारोबार को जारी रखा जा सकता है. मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि हालांकि इस बात पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. UBS ने इस खबर पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, क्रेडिट सुईस ने भी कोई जवाब नहीं दिया है.

ये कदम स्विट्जरलैंड के इस सबसे बड़े बैंक UBS को भारत में अरबपतियों के बीच मजबूती से पैर जमाने का मौका देगा, और इकबाल खान के लिए भी बिजनेस में वापसी का रास्ता तैयार करेगा, जिन्होंने साल 2019 में क्रेडिट सुईस को छोड़कर UBS में जाने से पहले उस दौर को देखा था. दूसरी कंपनियों के साथ साथ, साल 2014 तक UBS ने भी भारत के प्राइवेट वेल्थ मार्केट को छोड़ने का फैसला कर लिया था.

इस विलय से क्रेडिट सुईस के इनवेस्टमेंट बैंक के एक बड़े हिस्से को नुकसान होगा, इसके साथ ही ये फैसला भी होगा कि किस एग्जिक्यूटिव, वेल्थ मैनेजर और इनवेस्टमेंट बैंकर को रखा जाए और किसे निकाला जाए.

भारत में क्रेडिट सुईस का कारोबार

बैंक के एक प्रवक्ता के मुताबिक - भारत में क्रेडिट सुईस के पास केवल 40 वेल्थ मैनेजमेंट कर्मचारी है और पूरे देश में करीब 7000 कर्मचारी है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक क्रेडिट सुईस के लिए स्विट्जरलैंड के बाहर दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस है. बीते महीनों में भारत की समृद्धि को लक्ष्य बनाकर UBS ने सिंगापुर में कई क्रेडिट सुईस के प्राइवेट बैंकर्स को हायर किया है, इसमें मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम आनंद भी शामिल हैं.