अदाणी ग्रुप पर बेतुके आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी देंगे इस्‍तीफा, ट्रंप के शपथग्रहण से पहले छोड़ेंगे पद

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के रहने वाले 53 साल के ब्रियोन पीस ने बुधवार को एक बयान जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की.

अमेरिका में अदाणी ग्रुप के मैनेजमेंट पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले अटॉर्नी ब्रियोन पीस अपने पद से इस्‍तीफा देने वाले हैं. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के शपथग्रहण से 10 दिन पहले 10 जनवरी को वे अपना पद छोड़ेंगे. ट्रंप 20 जनवरी को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के रहने वाले 53 साल के ब्रियोन पीस ने बुधवार को एक बयान जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में ब्रियोन पीस को अटॉर्नी नियुक्‍त किया था. बता दें कि राष्‍ट्रपति ही अटॉर्नी की नियुक्ति करते हैं. अब नए राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ट ट्रंप नए अटॉर्नी की नियुक्ति करेंगे.

कैरोलिन पोकॉर्नी लेंगे ब्रियोन पीस की जगह

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के रहने वाले 53 साल के पीस साल 2021 से ही अटॉर्नी हैं. पीस को राष्ट्रपति बाइडेन ने 2021 में नियुक्त किया था. उन्‍होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका के संघीय अभियोजक के रूप में काम करना उनके लिए जीवनभर न भूलने वाला अनुभव रहेगा.

बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालने वाले हैं. जनवरी 2025 में उनकी सरकार बनने के बाद ब्रियोन पीस की जगह कैरोलिन पोकॉर्नी लेंगे. उन्हें न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए कार्यवाहक संघीय अभियोजक के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

बेतुके आरोपों पर हुई थी आलोचना

ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ब्रियोन पीस ने नवंबर में अदाणी मैनेजमेंट पर बेबुनियाद आरोप लगाए थे. उन्‍होंने अदाणी ग्रीन और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ अभियोग दायर किया था. अदाणी ग्रीन पर कंपनी को कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिलाने के लिए रिश्वत देने और इस मामले को अमेरिकी निवेशकों से छिपाने के आरोप लगाए गए थे.

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और एक्सचेंज कमीशन (US-SEC) के इन आरोपों की हर ओर आलोचना हुई थी. अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को खंडन करते हुए इन्‍हें बेबुनियाद बताया था और इस मामले में कानूनी प्रक्रिया अपनाने की बात कही थी. बयान में कहा था कि वो कानून को मानने वाली कंपनी है और जिन देशों में भी उनका बिजनेस है, हर जगह अदाणी ग्रुप, सभी कानूनों और नियमों का पालन करता है.

Also Read: शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर 3% उछले