वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र

दुनिया भर की कंपनियां उन कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कह रही हैं, जिनकी सफर करने का तरीका कोरोना महामारी की वजह से बदल गया था.

Source: Company Website

दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है. ब्लूमबर्ग को मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने ये जानकारी दी है.

रिमोट जॉब वालों को ऑफिस बुलाया

सूत्र ने ब्लूमबर्ग को बताया कि कॉर्पोरेट नौकरियों में छंटनी के अलावा वॉलमार्ट ने उन कर्मचारियों को भी ऑफिस लौटने का निर्देश दिया है जो रिमोट जॉब कर रहे हैं. डलास, अटलांटा और टोरंटो में छोटे ऑफिस के कर्मचारियों को बेंटनविले, अर्कांसस और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में कंपनी के कॉर्पोरेट मुख्यालय सहित बड़े सेंटर्स में स्विच करने के लिए कहा जा रहा है.

मामले की जानकारी रखने वाले इस व्यक्ति ने बताया कि कर्मचारियों को अब भी रिमोट और पार्ट टाइम जॉब करने की इजाजत दी जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादातर वक्त ऑफिस में बिताना होगा. वॉलमार्ट के प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कंपनी को इस बारे में देने के लिए कोई जानकारी नहीं है.

वॉलमार्ट में काम करते हैं 21 लाख लोग

दुनिया भर की कंपनियां उन कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कह रही हैं, जिनकी सफर करने का तरीका कोरोना महामारी की वजह से बदल गया था. वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर है और अमेरिका की सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली निजी कंपनी है. वॉलमार्ट घरेलू स्तर पर लगभग 4,600 स्टोर को ऑपरेट करता है.

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वॉलमार्ट में 31 जनवरी, 2024 तक 21 लाख लोग काम करते थे. वॉलमार्ट ने पिछले साल से ही अपने वर्कफोर्स में कटौती करने का सिलसिला शुरू कर दिया था. कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2026 के अंततक उसके 65% स्टोर्स ऑटोमेशन पर काम करेंगे.

फरवरी 2023 में भी वॉलमार्ट ने उसने अमेरिका में अपने तीन टेक्नोलॉजी हब बंद कर दिए थे और अपने सैकड़ों कर्मचारियों को से कह दिया था कि अगर उनको अपनी जॉब्स चाहिए तो खुद को री-लोकेट करना होगा और ऑफिस लौटना होगा.