अमेरिकी फेड ने दबाया ब्याज दर का 'Pause' बटन, लेकिन इस साल 2 और बढ़ोतरियां होंगी!

फेड की अगली पॉलिसी बैठक 25-26 जुलाई के दौरान होगी. इसके बाद सितंबर में, फिर अक्टूबर/नंवबर के बीच और आखिरी बैठक दिसंबर में होगी. इन चार बैठकों में पॉलिसी दरों को 2 बार बढ़ाया जाना है

Source: Canva

लगातार 10 बार ब्याज दरें बढ़ाने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी ब्याज दरों का Pause बटन दबा दिया है, लेकिन ये फुल स्टॉप नहीं है. दो दिनों की बैठक के बाद, फेड की पॉलिसी बाजार और अर्थशास्त्रियों के अनुमानों के मुताबिक ही रही, लेकिन एक बात जिसने फेड की ओर से मिली इस राहत पर पानी फेर दिया है, वो है फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री, जिसमें उन्होंने ये कहा कि ब्याज दरें इस साल अभी और बढ़ेंगी.

अनुमान के मुताबिक Pause, लेकिन...

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने जब 13 जून को बैठक शुरू की थी, तो ये अनुमान पहले से ही था कि फेड का कदम क्या होने वाला है और हुआ भी वही. फेड ने फेडरल फंड रेट को 5% से 5.25% के बीच बरकरार रखा है, जो कि 2007 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. लेकिन क्या ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया? तो इस पर जेरोम पॉवेल ने कहा कि ऐसा नहीं है, इस साल कम से कम दो बार 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरियां होंगी, यानी 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा ब्याज दरों में इस साल अभी और होगा. जिससे अमेरिका में ब्याज दरें 5.6% तक पहुंच जाएंगी, जिसकी उम्मीद किसी भी इकोनॉमिस्ट या निवेशक नहीं की थी.

'सख्तियों का पूरा असर दिखना बाकी'

फेड चेयरमैन ने कहा कि 'हमने अपने पॉलिसी रेट्स में 5 परसेंटेज प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. हमने अपनी सिक्योरिटी होल्डिंग्स को तेजी से कम करना जारी रखा है.' फेड चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'हमने काफी हद तक काम पूरा कर लिया है, लेकिन हमारी सख्तियों का पूरी तरह से असर अबतक महसूस नहीं किया जा सका है.'

फेड ने अपने बयान में कहा कि 'हमारी लड़ाई महंगाई को लेकर है जिसने बीते कुछ समय में उम्मीद जगाने वाले संकेत दिए हैं, हमें अपनी पॉलिसी को लेकर उठाए गए फैसला का असर जानने में और 6 हफ्ते लगेंगे.'

फेड ने कहा कि घरों और कारोबारों के लिए सख्त क्रेडिट शर्तों का इकोनॉमिक एक्टिविटी और हायरिंग और महंगाई पर असर पड़ने का अनुमान है, इन प्रभावों की सीमा क्या होगी, ये अभी तय नहीं है.

फेड की पॉलिसी से पहले अमेरिका की रिटेल महंगाई दर 4.9% से गिरकर मई में 4% रही है, जो कि दो साल में सबसे कम है. इसके अलावा कोर सर्विस की महंगाई दर भी 15 महीने में सबसे कम हुई है. लेकिन फेड का मानना है कि महंगाई अब भी उनके लक्ष्य से ऊपर है.

इस साल 4 और पॉलिसी बैठकें

इस साल फेड की अभी चार बैठकें और होनी हैं. अगली बैठक 25-26 जुलाई के दौरान होगी. इसके बाद सितंबर में, फिर अक्टूबर/नंवबर के बीच और आखिरी बैठक दिसंबर में होगी. इन चार बैठकों में पॉलिसी दरों को 2 बार बढ़ाया जाना है, अब देखना ये है कि बाकी 2 बैठकों में फेड की क्या रणनीति रहती है, क्या इस साल फेड पॉलिसी दरों में इस साल कोई कटौती करेगा.