US President Election: कभी बाइडेन की आलोचक थीं कमला हैरिस, अब राष्‍ट्रपति ने ही बढ़ाया नाम; भारतवंशी अश्‍वेत महिला ने ऐसे बनाया मुकाम

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस की उम्‍मीदवारी के बारे में अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. और भी कई नेता हैं, जो इस दौड़ में हैं.

Source: X@kamalaharris

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि वो आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्‍ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया है. कमला, वर्तमान में अमेरिका की उपराष्‍ट्रपति हैं. फिलहाल कोरोना से जूझ रहे बाइडेन ने चुनावी दौड़ से पीछे हटने की घोषणा करते हुए कहा कि ये फैसला मेरी पार्टी और मेरे देश के सर्वोत्तम हित में है.

कमला हैरिस कभी जो बाइडेन की तीखी आलोचना किया करती थीं, हालांकि बाद में जब बाइडेन राष्‍ट्रपति बने तो उन्‍होंने उपराष्‍ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया और अब वो चाहते हैं कि कमला हैरिस ही रिपब्लिक पार्टी के नेता और पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़े.

अभी पार्टी की ओर से कमला हैरिस की उम्‍मीदवारी के बारे में अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. और भी कई नेता हैं, जो इस दौड़ में हैं.

कमला हैरिस वर्तमान में अमेरिका की पहली भारतवंशी अश्वेत उपराष्ट्रपति हैं. पूर्व राष्‍ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में उन्‍हें फीमेल ओबामा भी कहा जा चुका है और वो अमेरिका में काफी लोकप्रिय भी हैं.

मां भारतीय, पिता अफ्रीकी

20 अक्टूबर 1964 को जन्मी कमला देवी हैरिस भारतवंशी अमेरिकी हैं. उनकी मां श्यामला गोपालन 1960 में भारत के तमिलनाडु से UC बर्कले पहुंची थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस 1961 में ब्रिटिश जमैका से इकोनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई करने UC बर्कले आए थे. यहीं पढ़ाई के दौरान दोनों मिले. दोनों ही अक्‍सर मानवाधिकार आंदोलनों में शामिल होते थे. इसी दौरान एक-दूसरे से विचार मिलने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.

भारतीय संस्‍कृति से जुड़ी रहीं

कमला अभी 7 वर्ष की ही थी, जब उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए. कमला और उनकी छोटी बहन माया अपनी मां के साथ रहीं और उन दोनों के जीवन पर मां का बहुत प्रभाव रहा. वो दौर अश्वेत लोगों के लिए सहज नहीं था. कमला और माया की परवरिश के दौरान उनकी मां ने दोनों को भारत-अमेरिका की साझी विरासत पर गर्व करना सिखाया. वो भारतीय संस्कृति से गहरे से जुड़ी रहीं.

Source: X@kamalaharris

श्‍यामला एंड द गर्ल्‍स

कमला ने अपनी आत्मकथा 'द ट्रुथ्स वी होल्ड' में लिखा है कि उनकी मां को पता था कि वो दो अश्वेत बेटियों का पालन पोषण कर रही हैं और उन्हें सदा अश्वेत के तौर पर ही देखा जाएगा, लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को ऐसे संस्कार दिए कि कैंसर रिसर्चर और मानवाधिकार कार्यकर्ता श्यामला और उनकी दोनों बेटियों को 'श्यामला एंड द गर्ल्स' के नाम से जाना जाने लगा.

कमला हैरिस का सफर

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के बाद हैरिस ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की.

  • 2003 में वो सैन फ्रांसिस्को की शीर्ष अभियोजक बनीं.

  • 2010 में वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत व्यक्ति थीं.

  • 2017 में हैरिस कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर चुनी गईं.

  • कमला ने 2014 में जब अपने साथी वकील डगलस एम्पहॉफ से विवाह किया.

  • इसके बाद वो भारतीय, अफ्रीकी और अमेरिकी परंपरा के साथ साथ यहूदी परंपरा से भी जुड़ गईं.

  • साल 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के बाद वो अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति बनीं.

और भी कई उपलब्धियां

  • कमला हैरिस के नाम कई उपलब्धियां हैं. वो सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला, पहली भारतवंशी और पहली अफ्रीकी अमेरिकी हैं.

  • राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार रहे जो बाइडेन (Joe Biden) ने अगस्त में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में हैरिस को चुना था.

  • 59 वर्षीय हैरिस सीनेट के 3 एशियाई अमेरिकी सदस्यों में से एक हैं. ओबामा के कार्यकाल में वह ‘फीमेल ओबामा' के नाम से लोकप्रिय थीं और अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी बाइडेन की कटु आलोचक थीं.

  • नवंबर 2020 में अपनी जीत के बाद ऐतिहासिक भाषण में हैरिस ने अपनी दिवंगत मां को करते हुए कहा था कि वो उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाली पहली महिला हो सकती हैं, लेकिन अंतिम नहीं होंगी.

अब अगर कमला पार्टी से राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार बनती हैं और चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत होती है तो वो अमेरिका की राष्‍ट्रपति बनने वाली पहली भारतीय अश्‍वेत अमेरिकी महिला होंगी.

Also Read: जो बाइडेन ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, कमला हैरिस होंगी नई उम्मीदवार