US Presidential Debate: इकोनॉमी, टैक्‍स, इमिग्रेशन, अबॉर्शन और जंग... अमेरिकी चुनाव पर महाबहस में क्‍या बोले डॉनल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस?

रिप‍ब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवारों के बीच ये दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट थी. पहली डिबेट में ट्रंप के सामने बाइडेन थे, जबकि इस बार कमला. बहस में इकोनॉमी, इमिग्रेशन, अबॉर्शन लॉ, फॉरिन पॉलिसी जैसे मुद्दे हावी रहे.

Source: X Accounts

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डॉनल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई.

अमेरिका की इकोनॉमी, टैक्‍स सिस्‍टम, इमिग्रेशन से लेकर अबॉर्शन लॉ और फॉरिन पॉलिसी जैसे मुद्दों पर दोनों उम्‍मीदवारों ने एक-दूसरे को घेरा. इस डिबेट के दौरान ट्रंप ने बड़ा दावा कर दिया. उन्‍होंने कहा, अगर वे चुनाव में जीते तो रूस-यूक्रेन युद्ध खत्‍म करा देंगे. वहीं कमला ने कहा कि वे राष्‍ट्रपति होते तो पुतिन आज यूक्रेन में होते.

90 मिनट की है प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को अमेरिकी संविधान के आर्टिकल II और सेक्शन I के तहत आने वाली सभी योग्यताएं पूरी करनी होती हैं. फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हो रही इस डिबेट को ABC News ने होस्‍ट किया.

'जंग' पर लंबी चली जुबानी जंग

इजरायल और हमास युद्ध को लेकर दोनों नेताओं से सवाल किए गए कि वे इसे कैसे हैंडल करेंगे. इस सवाल पर कमला हैरिस ने अपने पहले के कुछ बयानों को दोहराया. उन्होंने कहा कि इजरायल के पास अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है. लेकिन सवाल यह है कि वो ये कैसे करता है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध का तुरंत अंत होना चाहिए. उन्‍होंने युद्ध विराम और दो देशों वाले समाधान का समर्थन किया.

वहीं ट्रंप ने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति होते तो ये युद्ध शुरू ही नहीं होता. आरोप लगाया कि अगर हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल का अस्तित्व दो साल में खत्म हो जाएगा. उन्होंने हैरिस पर अरब के लोगों से भी नफरत करने का आरोप लगाया.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति बने तो रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाएगा. उनसे सवाल किया गया कि क्या वो चाहते हैं कि ये युद्ध यूक्रेन जीते. इस सवाल पर ट्रंप ने कहा कि वो चाहते हैं कि युद्ध रुक जाए.

उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध की कीमत का अमेरिका पर पड़ने वाले प्रभाव दावा करते हुए कहा कि यूरोप अमेरिका की तुलना में इस युद्ध में बहुत कम भुगतान कर रहा है.उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वव्लादोमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.

इस पर कमला हैरिस ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ उनके मजबूत रिश्ते हैं.उन्होंने कहा कि हमारे NATO के सहयोगी इस बात के बहुत आभारी हैं कि अब आप राष्ट्रपति नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूरोप के बाकी हिस्सों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए कीव में बैठे होते. उन्होंने कहा कि पुतिन एक तानाशाह हैं जो आपको लंच में खा जाएंगे.

हैरिस के इस जवाब पर ट्रंप ने हैरिस को इतिहास की सबसे खराब उपराष्ट्रपति बताया. उन्होंने दावा किया कि वह हमले से पहले यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत कर युद्ध को रोकने में विफल रहीं.

इकोनॉमी के सवाल पर भिड़े ट्रंप-हैरिस

डिबेट के दौरान पहला सवाल इकोनॉमी को लेकर किया गया था. दोनों उम्मीदवारों से पूछा गया था कि क्या आपको लगता है कि अमेरिकी चार साल पहले की तुलना में अच्छी आर्थिक स्थिति में हैं.

कमला हैरिस- मेरे पास अवसरों की इकोनॉमी बनाने की योजना है. मैं चाहती हूं कि घरों की कीमत कम हो, जिससे युवा भी घर ले सकें. ट्रंप की योजना वही करने की है जो उन्होंने पहले किया है. ट्रंप ने अरबपतियों और निगमों के लिए टैक्‍स कटौती की योजना बनाई है. अमेरिकियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर ट्रंप के सेल टैक्स का सामना करना पड़ेगा.

डॉनल्‍ड ट्रंप- मैंने दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की कसम खाई है. आखिरकार...हमने दुनिया के लिए जो किया है, उसका बदला चुका रहे हैं. सरकार ने टैरिफ के माध्यम से चीन से अरबों डॉलर वसूले हैं जो उनके पद छोड़ने के बाद भी यथावत बने हुए हैं.

हैरिस- ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका में बेरोजगारी ग्रेट डिप्रेशन से भी बुरी हालत में पहुंच गई. हमने अपने कार्यकाल में इसे कम करने की कोशिश की है. ट्रंप का 'प्रोजेक्ट 2025' खतरनाक योजना है, ट्रंप राष्‍ट्रपति बने तो वे इसे लागू करेंगे. ट्रंप की आलोचना 16 नोबेल पुरस्कार प्राप्‍त अर्थशास्त्री कर चुके हैं. उनका मानना है कि अगर इन्हें लागू किया गया तो अगले साल मंदी आ जाएगी.

ट्रंप से हैरिस ने पूछ डाले 5 सवाल

डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया की सबसे अच्छी इकोनाॅमी बनाई है और वो दोबारा ऐसा करेंगे. इस पर कमला ने जवाब देते हुए उनसे पांच सवाल किए. कमला हैरिस ने कहा,

  • डॉनल्‍ड ट्रंप ने हमें ग्रेट डिप्रेशन के बाद सबसे अधिक बेरोजगारी के साथ छोड़ा है.

  • ट्रंप ने हमें सबसे खराब पब्लिक हेल्थ के साथ छोड़ा है.

  • सिविल वॉर के बाद ट्रंप ने हमें बर्बाद होते लोकतंत्र के मोड़ पर छोड़ा है.

  • हमने ट्रंप द्वारा छोड़ी गई गंदगी को साफ किया है. 

  • उन्‍होंने टैक्‍स के मुद्दे पर भी ट्रंप को घेरा और सवाल किया.

कमला ने कहा, 'ट्रंप अरबपतियों के हितैषी हैं. उनके टैक्स में कटौती करते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में यही तो किया, जिसका नतीजा है कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर का राजकोषीय घाटा हुआ. ट्रंप सेल टैक्स में 20% टैक्स जरूरी चीजों पर लगा है. मिडिल क्लास पर बोझ बढ़ा है.'

इजरायल और चीन पर भी भिड़े

विदेश नीति को लेकर बहस के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि कमला हैरिस राष्‍ट्रपति बनीं तो इजरायल 2 साल में खत्‍म हो जाएगा. वहीं कमला हैरिस ने कहा कि हम समझौते के साथ एक सुरक्षित इजरायल चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि ट्रंप विदेश नीति के मामले में कमजोर हैं.

वहीं चीन के मुद्दे पर कमला हैरिस ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को चीन के हाथों बेच दिया है.

ट्रंप ने इमिग्रेशन के मुद्दे पर डेमोक्रेटिक सरकार को घेरते हुए कहा कि बाइडेन सरकार ने लाखों लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने दिया.

मिडिल क्‍लास पर कमला का फोकस 

प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत में ही कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास उन अमेरिकी परिवारों की मदद करने की पूरी योजना है.  उन्होंने कहा, 'मैं अमेरिकी लोगों की महत्वाकांक्षा, आकांक्षा और सपनों में भी पूरा विश्वास करती हूं.' 

कमला से पूछा गया कि जनता ने आपको चार साल पहले चुना था. देश की इकोनॉमी 4 साल में सुधरी है, क्या आपको ऐसा लगता है?

इस सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. मैं उनकी तरक्की के बारे में सोचती हूं. मुझे अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन है. मेरे पास इकोनॉमी को लेकर प्‍लान है, जिसमें सबको मौके मिलेंगे. अमेरिका में घरों की कमी है. मैं मिडिल क्लास के टैक्स को कम करूंगी और छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी.'

ट्रंप का हैरिस पर हमला 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा, 'आप नहीं जानते हैं कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ क्‍या उम्‍मीद की जाए. उन्‍होंने कहा कि हैरिस ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी सभी नीतियां बदल दी हैं.'  

कमला हैरिस पर हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में हिंसा बढ़ रही है. बाइडेन और कमला इसे लीड कर रहे हैं. वे हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं. वे खतरनाक है और अपराध से भरे हुए हैं.

अबॉर्शन के मुद्दे पर तीखी बहस

कमला हैरिस से सवाल पूछा गया- आपके उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने कहा था कि 9वें महीने में अबॉर्शन कराने या बच्चे को पैदा होने के बाद मारने में कोई परेशानी नहीं है. 

इस पर कमला ने कहा, 'ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. उनकी वजह से ही आज अमेरिका के 20 राज्यों में अबॉर्शन पर बैन लगा है. इस वजह से रेप पीड़िता को अपने लिए फैसले लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

  • कमला हैरिस- ट्रंप के पास महिलाओं को ये बताने का अधिकार नहीं है कि उनको अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए. मैं जीती तो अबॉर्शन की इजाजत वाले बिल पर जरूर साइन करूंगी.

  • ट्रंप- मैं अबॉर्शन को बैन नहीं करूंगा. इस मुद्दे पर देश 52 साल तक बंटा रहा है, अमेरिका के सभी राज्य अबॉर्शन पर अब खुद फैसले ले रहे हैं.मुझे इस बिल पर वीटो की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि कमला कभी चुनाव नहीं जीतेंगी. 

  • ट्रंप का कमला से सवाल- क्या वह प्रेग्नेंसी के 7वें, 8वें और 9वें महीने में अबॉर्शन करवाने की इजाजजत महिलाओं को देंगी. 

  • कमला का जवाब- यह सब झूठ है. ट्रंप की नीतियों की वजह से प्रेग्नेंट महिलाओं को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. 

दोनों के बीच ये दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट थी, पहली डिबेट जून में हुई थी, जिसमें डेमोक्रेटिक की ओर से राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने बहस की थी. बाद में खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते उन्‍हें किनारे होना पड़ा और अपनी योग्‍यता साबित कर चुकीं कमला हैरिस को मौका मिला.

Also Read: US President Election: कभी बाइडेन की आलोचक थीं कमला हैरिस, अब राष्‍ट्रपति ने ही बढ़ाया नाम; भारतवंशी अश्‍वेत महिला ने ऐसे बनाया मुकाम