US President Elections: प्रेसिडेंशियल डिबेट देख टेलर स्विफ्ट ने दिया कमला हैरिस को समर्थन, फेमस सिंगर बोलीं- चुनी अपनी पसंद

टेलर स्विफ्ट ने कहा, 'अगर आपने अब तक नहीं देखी, तो अब उन मुद्दों पर रिसर्च करने का एक अच्छा समय है जो आपके लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं.'

NDTV Profit Gfx (Source: X/KamalaHarris, Insta/TaylorSwift)

US President Election: अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट में जोरदार बहस हुई. इस डिबेट के तुरंत बाद फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने कमला हैरिस को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी. कमला हैरिस के रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज ने टेलर स्विफ्ट के समर्थन पर खुशी और आभार जताया.

स्विफ्ट ने प्रेसिडेंशियल डिबेट होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए ऐलान किया कि वो मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना समर्थन देंगी. बिल्ली के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए उन्‍होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वो नवंबर को होने वाले चुनाव में हैरिस को वोट देंगी. तस्‍वीर के कैप्‍शन के अंत में उन्‍होंने खुद को 'चाइल्‍डलेस कैट लेडी' बताया.

यहां देखें स्विफ्ट का इंस्‍टा पोस्‍ट

'अगर आपने डिबेट नहीं देखी...'

टेलर स्विफ्ट ने कहा, 'आप में से कई लोगों की तरह मैंने भी आज बहस देखी. अगर आपने अब तक नहीं देखी, तो अब उन मुद्दों पर रिसर्च करने का एक अच्छा समय है जो आपके लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं. एक वोटर के तौर पर, मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं इस देश के लिए उनकी प्रस्तावित नीतियों और योजनाओं के बारे में जितना हो सके उतना देखूं और पढ़ूं.'

AI पोस्‍ट को लेकर ट्रंप समर्थकों पर भड़कीं

हाल ही में डॉनल्‍ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ का गलत तरीके से समर्थन करने दिखाते हुए टेलर स्विफ्ट के 'AI' को उनकी साइट पर पोस्ट किया गया था. इसके लेकर टेलर स्विफ्ट ने कहा, 'हाल ही में मुझे इस बारे में पता चला. इस पोस्ट से वाकई AI को लेकर मेरे डर और भ्रामक सूचना फैलने के खतरों के प्रति मुझे सावधान किया.'

Source: Insta/TaylorSwift

उन्‍होंने कहा, 'मैं इससे इस फैसले पर आई कि मुझे एक वोटर और नागरिक के रूप में इस चुनाव के लिए अपनी वास्तविक योजनाओं के बारे में बहुत पारदर्शी होने की आवश्यकता है. गलत सूचना से निपटने का सबसे सरल तरीका सच्चाई है.'

'हैरिस ऑर वॉल्‍ज को दूंगी वोट'

स्विफ्ट ने कहा, 'मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को अपना वोट दूंगी. मैं कमला हैरिस को वोट दे रही हूं क्योंकि वो अधिकारों और वाजिब वजहों के लिए लड़ती हैं, मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक योद्धा की जरूरत है.

मुझे लगता है कि एक स्थिर और प्रतिभाशाली नेता हैं. मेरा मानना है कि अगर हम शांति से आगे बढ़ें और अराजकता से नहीं, तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. मैं उनके साथी वॉल्ज के चयन से बहुत खुश और प्रभावित हुई, जो दशकों से LGBTQ+ के अधिकारों, IVF और एक महिला के अपने शरीर के अधिकार के लिए खड़े हैं.
टेलर स्विफ्ट (अपने इंस्‍टा पोस्‍ट में)

'जांच-पड़ताल के बाद लिया फैसला'

गायिका ने कहा, 'मैंने पूरी जांच पड़ताल की है. मैंने अपनी पसंद का चुनाव कर लिया है. आपको अपनी जानकारी खुद जुटानी है और फिर चुनाव करना है. उन्‍होंने कहा, 'मैं विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं से ये भी कहना चाहती हूं कि याद रखें कि मतदान करने के लिए, आपको रजिस्‍टर करना होगा. मुझे ये ह भी लगता है कि जल्दी वोट करना बहुत आसान है. मैं अपनी कहानी में शुरुआती वोटिंग की तारीखों और जानकारी को रजिस्‍टर करने और खोजने के लिए लिंक करूंगी.'

Source: Insta/TaylorSwift

स्विफ्ट + इकोनॉमिक्‍स

कोविड में जब दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही थी, तब कई रिपोर्ट्स में टेलर स्विफ्ट को महामारी के बाद अमेरिकी इकोनॉमी को मंदी से बाहर निकालने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पसैनैलिटी के रूप में मान्‍यता दी गई. 2023 में उनका एरास टूर, जिसके ज्‍यादातर म्‍यूजिक शो, अमेरिका में आयोजित हुए थे, उनको 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई के साथ रिकॉर्ड पर सबसे ज्‍यादा अर्निंग वाला टूर बताया गया. इस तरह Swiftonomics शब्‍द का ईजाद हुआ.

Also Read: US Presidential Debate: इकोनॉमी, टैक्‍स, इमिग्रेशन, अबॉर्शन और जंग... अमेरिकी चुनाव पर महाबहस में क्‍या बोले डॉनल्‍ड ट्रंप और कमला हैरिस?