ट्रंप ने मस्क को दिया सरकार में शामिल होने का ऑफर, मस्क ने कहा- मैं भी तैयार हूं

अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की खरीद पर लगने वाले 7,500 डॉलर टैक्स क्रेडिट के विरोध में आए ट्रंप, कहा मस्क को देंगे अहम जिम्मेदारी.

Source: NDTV

अमेरिका में चुनावी बयानबाजी अपने चरम पर है. अमेरिका की राजनीति में वहां के उद्योगपति शुरू से ही बड़ा रोल अदा करते आएं है, अब रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टेस्ला के CEO एलन मस्क को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

ट्रंप ने कहा है कि वो एलन मस्क को अपने प्रशासन में जगह देने के बारे में विचार कर सकते हैं. ट्रम्प के इस बयान पर एलन मस्क ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर तुरंत अपना जवाब दिया है, उन्होंने भी लिखा कि 'मैं भी काम करने का इच्छुक हूं'

अपने X पोस्ट में मस्क ने ‘I am willing to serve’ के कैप्शन के साथ एक AI इमेज शेयर की, जिसमें वो एक मंच पर भाषण देते दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने खुद को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का मंत्री बताया है. DOGE शॉर्ट फॉर्म लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन के लिए इस्तेामाल की जाती है, इस नाम को एक मीम के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसे मस्क अक्सर पोस्ट करते हैं.

मस्क का ये पोस्ट रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के ऑफर के बाद आया, जिन्होंने सोमवार को कहा कि अगर वो सत्ता में वापसी करते हैं तो मस्क को कैबिनेट पद या सलाहकार का पद दने पर विचार करेंगे. ट्रंप ने ये बात EV पर बात करते हुई कही. ट्रम्प अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की खरीद पर लगने वाले 7,500 डॉलर टैक्स क्रेडिट का विरोध करते हैं और जिसे वे सत्ता में आने पर हटाने का वादा भी कर चुके हैं.

डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच लंबे समय से काफी अच्छा तालमेल है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं. हाल ही में एलन मस्क ने ट्रंप का एक इंटरव्यू भी अपने प्लेटफॉर्म X पर किया था.

पेंसिल्वेनिया में एक कैंपेन इवेंट में ट्रम्प ने कहा, ‘टैक्स क्रेडिट और टैक्स इंसेंटिव अच्छी चीज नहीं है’. जब उनसे मस्क को उनके एडमिनिस्ट्रेशन में रोल की संभावना के बारे में पूछा गया, तो ट्रम्प ने साफ कहा ‘वो एक स्मार्ट आदमी है, अगर वो ऐसा करेंगे, तो मैं जरूर ऐसा चाहूंगा, वो एक शानदार व्यक्ति हैं.’

मस्क के एक्स पर पोस्ट से ये संभावना लगाई जा रही है कि अगर अमेरिका में ट्रंप जीतते हैं तो मस्क की सरकार में अहम भूमिका रह सकती है.

Also Read: 42 साल बाद भी वही हेडलाइन- सीताएं आज भी अ'रक्षित हैं