वॉरेन बफे का एक और बड़ा दान, $5.3 बिलियन के शेयर किए डोनेट

वॉरेन बफेट ने ऐलान किया है कि वो इस बार अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के 9.93 मिलियन क्लास-B शेयर गेट्स फाउंडेशन को डोनेट करेंगे जिसकी वैल्यू करीब $4 बिलियन होगी

Source: Warren Buffett/X

दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स, वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा डोनेट कर दिया है. ये डोनेशन उनकी सालाना डोनेशन योजना के तहत ही किया गया है. बफेट ने इस बार बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) समेत अपने परिवार से जुड़े 4 चैरिटेबल ट्रस्टो को अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के $5.3 बिलियन शेयर डोनेट करने का ऐलान किया है.

वॉरेन बफेट ने ऐलान किया है कि वो इस बार अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के 9.93 मिलियन क्लास-B शेयर गेट्स फाउंडेशन को डोनेट करेंगे जिसकी वैल्यू करीब $4 बिलियन होगी. आपको बता दें कि अबतक वॉरेन बफेट ने गेट्स फाउंडेशन को कुल $43 बिलियन के शेयर डोनेट किए हैं.

इसके साथ ही वो 9.93 लाख क्लास-B शेयर सुजैन थॉमसन बफेट फाउंडेशन को भी डोनेट करेंगे. इस संस्था को नाम उनकी स्वर्गीय पहली पत्नी के नाम पर रखा गया है. बफेट ने इस फाउंडेशन की शुरुआत हेल्थकेयर और एजुकेशन पर फोकस करने के लिए की थी.

पिछली बार की ही तरह इस बार भी वॉरेन बफेट अपने बच्चों के चैरिटेबल संस्थाओं को भी डोनेशन दे रहे हैं. इस बार वो 6.95-6.95 लाख शेयर इन तीनों फाउंडेशन को दे रहे हैं. इस संस्थाओं में हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन (Howard G. Buffet Foundation), शेरवुड फाउंडेशन (Sherwood Foundation) और नोवो फाउंडेशन (NoVo Foundation) शामिल हैं.

93 साल के हो चुके वॉरेन बफेट ब्लूमबर्ग के बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वो अपनी दौलत का 99%, अपने बच्चों के इन चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करने योजना बना चुके हैं. 2006 से ही अपनी दौलत में से दान करते आ रहे बफेट ने बर्कशायर हैथवे में अपने आधे से ज्यादा शेयर डोनेट कर दिए हैं.

जरूर पढ़ें
1 ICICI बैंक $100 बिलियन के मार्केट कैप को छूने वाली छठी भारतीय कंपनी बनी
2 गौतम अदाणी के 62वें जन्मदिन पर अदाणी फाउंडेशन ने चलाया देश भर में ब्लड डोनेशन अभियान; 25,000 यूनिट से ज्यादा हुआ कलेक्शन
3 10 तिमाहियों बाद फिर हासिल हुआ करेंट अकाउंट सरप्लस! बढ़ते सर्विस एक्सपोर्ट का मिला फायदा
4 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी फाउंडेशन समाज में ला रहा है बदलाव, ये हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता है: गौतम अदाणी
5 नंदन नीलेकणि समर्थित फाउंडेशन ने लॉन्च किया ओपन क्लाउड कंप्यूट प्लेटफॉर्म, बड़े डेटा सेंटर्स को मिलेगी चुनौती