बर्कशायर जैसी दूसरी कंपनी खरीदने की सोचना भी मत! दोस्त चार्ली मंगर ने क्यों दी थी वॉरेन बफे को ये सलाह

बफे लिखते हैं कि चार्ली मंगर 60 से ज्यादा वर्षों तक मेरे पार्टनर रहे, और कंपनी के लिए उनके महत्व को कम करके आंकना कठिन है. बफे कहते हैं कि चार्ली उन कुछ बेहद समझदार लोगों में से थे, जिनसे मैं मिला हूं.

Source: Reuters

बर्कशायर हैथवे (f Berkshire Hathaway Inc.) के शेयरहोल्डर्स को लिखी गई अपनी चिट्ठी में वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने अपने सबसे अजीज और करीबी दोस्त चार्ली मंगर (Charlie Munger) को याद किया और उन्हें श्रृद्धांजलि दी.

बफे ने दोस्त चार्ली मंगर को याद किया

बफे ने पिछले साल नवंबर में चार्ली मंगर की मृत्यु के बाद अपनी पहली चिट्ठी में उनके साथ अपने अनुभवों को शेयरहोल्डर्स के साथ साझा किया. ओमाहा के ओरेकल के नाम से मशहूर वॉरेन बफे ने निवेशकों को याद दिलाया कि हालात के साथ बदलना कितना जरूरी होता है.

वॉरेन लिखते हैं कि चार्ली ने 1965 में मुझे सलाह दी थी, उन्होंने कहा था कि 'वॉरेन, बर्कशायर जैसी किसी दूसरी कंपनी को खरीदने के बारे में भूल जाओ, लेकिन अब जब आप बर्कशायर को कंट्रोल कर रहे हैं, तो इसमें उचित भाव पर खरीद गए अद्भुत बिजनेस को जोड़ें और अद्भुत कीमतों पर उचित बिजनेस को खरीदना छोड़ दें.

दूसरे शब्दों में, आपने अपने नायक बेन ग्राहम से जो कुछ भी सीखा, उसका त्याग कर दें. ये काम करता है लेकिन केवल तभी जब इसका अभ्यास छोटे स्तर पर किया जाए. बाद में बहुत पीछे जाने के बाद मैंने उनकी बातों का पालन किया. वॉरेन बफे लिखते हैं कि सच कहूं तो चार्ली मौजूदा बर्कशायर के "आर्किटेक्ट " थे और मैं उनके विजन को पूरा करने के लिए एक सामान्य से कॉन्ट्रैक्टर के रूप मे काम करता रहा.

'मंगर के महत्व को कम करके आंकना कठिन है'

बफे पहले भी इन कहानियों के कई पहलुओं का जिक्र कर चुके हैं, लेकिन ये एक ऐसे बाजार के लिए एक जरूरी कहानी है जो जबरदस्त बदलावों के बीच में है. बफे लिखते हैं कि चार्ली मंगर 60 से ज्यादा वर्षों तक मेरे पार्टनर रहे, और कंपनी के लिए उनके महत्व को कम करके आंकना कठिन है. बफे कहते हैं कि चार्ली उन कुछ बेहद समझदार लोगों में से थे, जिनसे मैं मिला हूं.

बफे लिखते हैं कि बर्कशायर में हमारा लक्ष्य बहुत आसान है, हम या तो पूरे बिजनेस या फिर उस बिजनेस के एक हिस्से का मालिक बनना चाहते हैं, जिसकी इकोनॉमी अच्छी है, जिसके फंडामेंटल अच्छे और स्थायी हैं. पूंजीवाद के अंदर, कुछ बिजनेस बहुत लंबे समय तक फलते-फूलते रहेंगे जबकि बाकी डूबते हुए दिखेंगे. अब इस बात का अंजादा लगाना कि कौन विजेता बनेगा और कौन डूब जाएगा, ये आपकी सोच से भी कठिन है. और जो लोग आपको बताते हैं कि वो इसका जवाब जानते हैं, तो वो आम तौर पर या तो खुद को भ्रम में रखते हैं या फिर झूठ का कारोबार करते हैं.

बर्कशायर की निवेश की रणनीति

बफे लिखते हैं कि बर्कशायर में, हम खासतौर पर ऐसे बिजनेस को सपोर्ट करते हैं, जो भविष्य में ऊंचे रिटर्न पर पूंजी लगा सकता है. इनमें से केवल एक कंपनी को खरीदना है और बस चुपचाप बैठ जाना है, और ये आपको इतनी संपत्ति देता है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. बर्कशायर को असामान्य निरंतरता और उद्देश्य की स्पष्टता का फायदा मिलता है. हम अपने कर्मचारियों, कम्यूनिटीज और सप्लायर्स के साथ अच्छा बर्ताव करने पर जोर देते हैं - ऐसा कौन नहीं चाहेगा? हमारी निष्ठा हमेशा हमारे देश और हमारे शेयरधारकों के प्रति रहेगी. हम ये कभी नहीं भूलते कि भले ही आपका पैसा हमारे साथ आता है, लेकिन वो हमारा नहीं है.

इसी मकसद के साथ और मौजूदा वक्त में हमारे बिजनेस के मिश्रण के साथ, बर्कशायर को औसत अमेरिकी कंपनी की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और सबसे जरूरी बात ये है कि पैसे के स्थायी नुकसान के बड़े रूप से कम जोखिम के साथ काम करना चाहिए.

बफे ने बताया कि पिछले साल मैंने बर्कशायर की दो लंबी अवधि की आंशिक ओनरशिप वाली पोजीशन- कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस का जिक्र किया था, ये हमारी एप्पल की पोजीशन की तरह बड़ी प्रतिबद्धताएं नहीं हैं. इनमें से हर एक बर्कशायर की GAAP नेटवर्थ का केवल 4-5% हिस्सा है, लेकिन ये एसेट्स मायने रखते हैं और हमारे विचारों को भी दर्शाते हैं.