ट्रंप सरकार 2.0 में CIA चीफ बनने की रेस में शामिल, कौन हैं कश्यप पटेल?

कश्यप पटेल ने रिचमंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में लॉ की पढ़ाई की.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारतीय मूल के कश्यप 'काश' पटेल को CIA (Central Intelligence Agency) का नया प्रमुख नियुक्त कर सकते हैं. पटेल, पिछले ट्रम्प प्रशासन में एक्टिंग सेक्रेटरी क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम कर चुके हैं.

दरअसल ट्रंप अगले साल जनवरी में पदभार संभालेंगे, जिसके लिए वे अपनी टीम को इकट्ठा करने की तैयारी कर रहे हैं.

कौन हैं कश्यप पटेल?

पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क की गार्डन सिटी में एक गुजराती परिवार में हुआ था. WION की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके माता-पिता 1970 के दशक में तानाशाह ईदी अमीन के शासन के दौरान युगांडा से अमेरिका आए थे.

कश्यप पटेल ने रिचमंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में लॉ की पढ़ाई की. कश्यप ने UK में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉ से अंतरराष्ट्रीय कानून में सर्टिफिकेशन भी किया है.

कई अहम जांच कर चुके हैं कश्यप पटेल

डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की वेबसाइट पर मौजूद उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर रहे हैं. वे US हाउस पैनल के लिए सीनियर काउंसल भी रहे हैं, जहां उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी प्रभाव की जांच की अगुवाई की थी. ठीक इसी दौरान उन्होंने US स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज और इंटेलीजेंस कम्युनिटी के लिए कई संवेदनशील कार्यक्रमों का नेतृत्व भी किया.

पटेल ने डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में टेररिज्म प्रोसेक्यूटर के तौर पर भी काम किया है. यहां उन्होंने अलग-अलग विवादों से जुड़ीं कई जांच कीं और अल-कायदा, ISIS और अन्य आतंकी संगठनों के साथ जुड़े आंतकियों को सजा दिलाई.

Also Read: US Elections 2024: 4 साल बाद जीती हारी बाजी, डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा कमाल; ये रहीं जीत की वजह