अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर 500 बिलियन डॉलर यानी करीब 43 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की और उनके दो करीबी टेक बिलियनेयर के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.
एक तरफ हैं, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन, जो कि इस प्रोजेक्ट में साझेदार हैं, जबकि दूसरी तरफ हैं, सैम से अलग हो चुके एलन मस्क, जो कि ट्रंप प्रशासन का अहम हिस्सा हैं.
दरअसल, ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट 'स्टारगेट' की घोषणा की है, जिसका मकसद AI के विकास के लिए इंफ्रा तैयार कर पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाना है. इस प्रोजेक्ट में OpenAI के अलावा SoftBank, Oracle और MGX भी साझेदार हैं.
ट्रंप ने सैम ऑल्टमैन को इस प्रोजेक्ट का कर्ताधर्ता बना दिया है. SoftBank को वित्तीय जिम्मेदारी दी गई है तो OpenAI को इसके ऑपरेशन का जिम्मा मिला है. मासायोशी सोन इसके चेयरमैन होंगे.
क्यों अहम है स्टारगेट प्रोजेक्ट?
इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य अगले 4 वर्षों में अमेरिका में AI इंफ्रास्ट्रक्चर में 500 अरब डॉलर का निवेश करना है. स्टारगेट की नई इकाई पहले से ही तेजी से विकसित हो रही AI तकनीक के आगे विकास के लिए आवश्यक डेटा सेंटर और बिजली उत्पादन का निर्माण करना शुरू करने वाली है. दावा किया जा रहा है कि इससे अमेरिका में न केवल AI की संभावनाओं काे बल मिलेगा, बल्कि करीब 1,00,000 नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी.
मस्क ने सैम ऑल्टमैन को काटी चिकोटी!
ट्रंप ने मंगलवार को इस ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट की सराहना की थी. वहीं OpenAI को इतनी बड़ी डील मिलने और सैम को ट्रंप के समर्थन से एलन मस्क भड़क गए हैं.
एलन मस्क ने निशाना साधते हुए X पर पोस्ट किया, ‘उनके (OpenAI) पास वास्तव में पैसे नहीं हैं. सॉफ्टबैंक के पास 10 अरब डॉलर से भी कम का सुरक्षित निवेश है और मुझे इसकी पक्की जानकारी है.’
मस्क की पोस्ट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया कि OpenAI और Microsoft का सहयोग खतरे में पड़ सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि OpenAI और Microsoft का काम खत्म हो गया! इस पर भी मस्क ने रिप्लाई करते हुए मजे लिए. मस्क ने लिखा, 'ऐसा ही लगता है.'
सैम ने मस्क को बताया गलत, कहा- आकर देख लें!
मस्क की आलोचना के जवाब में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ट्रंप के प्रोजेक्ट स्टारगेट का बचाव करते हुए मस्क के आकलन को 'गलत' बताया. ऑल्टमैन ने जोर देकर कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और आपको (मस्क) जो पता है वो निश्चित रूप से गलत है.
ऑल्टमैन ने X पर लिखा, 'पहले से चल रहे साइट का दौरा करना चाहेंगे? ये देश के लिए बहुत अच्छा है. मुझे एहसास है कि जो देश के लिए अच्छा है, वो हमेशा आपकी कंपनियों के लिए सबसे अच्छा नहीं होता, लेकिन अपनी नई भूमिका में मुझे उम्मीद है कि आप ज्यादातर समय अमेरिका को पहले रखेंगे.'
मस्क और सैम के बीच पुराना झगड़ा
स्टारगेट को लेकर जुबानी जंग, मस्क और ऑल्टमैन के बीच वर्षों से चले आ रहे झगड़े का हिस्सा है, जो OpenAI के बोर्डरूम से शुरू हुई थी. OpenAI के शुरुआती निवेशकों और बोर्ड मेंबर्स में शामिल रहे दोनों टेक दिग्गज कभी दोस्त हुआ करते थे. बाद में बोर्डरूम प्रतिद्वंद्विता, खटास में बदल गई.
मस्क ने पिछले साल OpenAI पर मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया कि कंपनी एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला (Non-profit Research Lab) के रूप में अपने संस्थापक उद्देश्यों से भटक गई है और जनहित के लिए शुरू की गई कंपनी जनता की भलाई के उद्देश्य से भटक गई है.
बहरहाल ताजा विवाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है, कारण कि मस्क और ऑल्टमैन दोनों ही उनके करीबी हैं और अमेरिकी प्रशासन के लिए महत्व रखते हैं.
(Source: PTI/Bloomberg/AP/NDTV World)