क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना पड़ेगा महंगा! चार्ज, पेनल्‍टी और ब्याज का लग जाएगा 'फेर'

Credit Card Cash Withdrawal: अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालते हैं तो बैंक निकाली गई रकम पर 2.5%-3% तक की फीस चार्ज कर लेते हैं.

Source: Envato

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप इसके जरिए ATM से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो ये आपको काफी महंगा पड़ने वाला है. कारण कि पैसे तो आप निकाल लेंगे लेकिन इसके बदले बैंक आपसे भारी फीस भी चार्ज करेगा.

दरअसल, आज के समय में क्रेडिट कार्ड का अगर सही इस्तेमाल किया जाए तो किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होगी, पर कम ही ग्राहक इसके सही इस्तेमाल को जान पाते हैं. इस वजह से उन्‍हें कई तरह की पेनल्टी का सामना उन्हें करना पड़ता है.

बैंक 2.5 से 3% तक की फीस करते हैं चार्ज

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना एक बड़ी गलती हो सकती है. अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालते हैं तो बैंक निकाली गई रकम पर 2.5% से 3% तक की फीस चार्ज कर लेते हैं. मान लीजिए अगर आप 10,000 रुपये क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो बैंक आपसे 300 रुपये तक फीस के रूप में वसूल लेते हैं.

अगर इस फीस को भरने में देरी हो जाती है तो बैंक उस पर भी पेनल्टी लगा देता है. एक बात ये भी ध्यान में रखिए कि फीस भरने का समय इंटरेस्ट फ्री नहीं है. यानी पैसे निकालते समय से क्रेडिट कार्ड का बिल भरने तक के समय का भी ब्याज आपको देना होता है.

बंद हो जाते हैं कई फीचर्स

फीस, पेनल्टी और ब्याज के अलावा भी बैंक, कार्ड के कई फीचर्स को बंद कर देता है. जैसे आप रिवॉर्ड पॉइंट नहीं कमा सकते. इसका मतलब ये हुआ कि फेस्टिव सीजन या पेट्रोल पंप पर मिलने वाली छूट का फायदा आप नहीं ले पाएंगे. इन सभी के अलावा पेमेंट का बोझ तो बढ़ता है, साथ ही कोई इंटरेस्ट फ्री पीरियड नहीं मिलता.

इसलिए एक्‍सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि जब तक कोई इमरजेंसी ना हो तब तक ATM में क्रेडिट कार्ड से कैश ना निकालें.

Also Read: AGR Waiver: वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, SC का राहत देने से इनकार