EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स जनवरी 2025 से सीधे ATM से अपनी भविष्य निधि का पैसा निकाल सकेंगे. ये खबर ANI ने बुधवार को श्रम सचिव सुमिता डावरा के हवाले से बताई है.
समाचार एजेंसी ANI ने डावरा के हवाले से बताया, 'हम दावों का तेजी से निपटारा कर रहे हैं. लोगों की जिंदगी को सरल बनाने के लिए EPFO से पैसा निकालने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. एक दावेदार, लाभार्थी या इंश्योर्ड व्यक्ति न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ ATM से अपने दावों तक आसानी से पहुंच सकेगा.'
EPFO सेवाओं में सुधार पर जोर
रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 7 करोड़ से अधिक सक्रिय सब्सक्राइबर्स हैं. श्रम सचिव ने EPFO सब्सक्राइबर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए EPFO सेवाओं में सुधार के सरकार के प्रयासों पर भी जोर दिया है.
गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की योजना पर टिप्पणी करते हुए, डावरा ने ANI को बताया कि इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया, 'बहुत काम किया गया है और हमने एक योजना की रूपरेखा तैयार की है जो अब अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.'
EPFO के पास ₹24.75 लाख करोड़ का फंड
इस महीने की शुरुआत में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में 34,207.93 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि EPFO ने ETF में 57,184.24 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
31 मार्च, 2024 तक EPFO के प्रबंधित विभिन्न फंडों की कुल राशि 24.75 लाख करोड़ रुपये थी, जिसमें 22,40,922.30 करोड़ रुपये का निवेश डेट में और 2,34,921.49 करोड़ रुपये का निवेश ETF में किया गया था.