सोना चमका तो उदय कोटक ने बताया भारतीय महिलाओं को 'दुनिया की बेस्ट फंड मैनेजर'

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच देश के बड़े बैंकर उदय कोटक ने भारतीय महिलाओं की तारीफ की है. कोटक ने भारतीय महिलाओं को विश्व का बेस्ट फंड मैनेजर बताया है.

Source: Canva

सोना लखटकिया होने वाला है. सोने की कीमत ने मंगलवार को अपना उच्चतम स्तर बनाया. भारत में सोने की कीमतें सुबह 11 बजे तक ₹99,170 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गईं थीं. सोने में बनते रिकॉर्ड पर दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने अपनी राय सामने रखी है. उन्होंने भारतीय महिलाओं को विश्व की बेस्ट फंड मैनेजर बताया है. कहा है कि भारतीय महिलाएं सबसे समझदार फंड मैनेजर हैं.

उदय कोटक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'खर्चा बढ़ाने और ज्यादा कर्ज लेने वाली सरकारें और अर्थशास्त्री भारत से एक-दो बातें सीख सकते हैं.'

भारत हमेशा से सोने का बड़ा खरीदार रहा है. आपको बताते चलें कि कोटक ने अपनी राय तब रखी है जब सोना रोजाना रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है.

लोकल मार्केट में भी ज्यादा पीछे नहीं

इंडिया बुलियन एसोसिएशन की बात करें तो उन्होंने कहा है कि सोने की लोकल मार्केट में भी कीमतें ज्यादा पीछे नहीं थीं. नई दिल्ली में ₹98,810, मुंबई में ₹98,990, कोलकाता में ₹98,850 और बेंगलुरु में ₹99,060 रहीं. वहीं चैन्नई का बाजार सबसे गर्म रहा, जहां सोने का कारोबार ₹99,270 पर हुआ.

सोने की इस तेजी के बीच ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों की भी चमक बढ़ी है. सेन्को गोल्ड लिमिटेड और स्काई गोल्ड लिमिटेड दोनों ने अपने 5% ऊपरी सर्किट को टच किया. जबकि, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, पीएन गाडगिल ज्वेलर्स और पीसी ज्वेलर्स ने 0.73% और 0.66% की बढ़त हासिल की.

सोने में लगातार अपनी रुचि दिखा रहे निवेशक

वहीं बीते दिन सोमवार की बात करें तो 2.9% की तेजी के बाद सोना पहली बार 3,486 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया. वजह की बात करें तो डॉलर में गिरावट और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चल रही उठा-पठक की वजह से सोने में निवेशक अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

Also Read: RBI ने बैंकों के लिए LCR नियमों में किया बदलाव, डिपॉजिट बफर को घटाकर 2.5% किया