सोने, चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी - दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और दूसरे शहरों में भाव देखें

इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, सोना में 1,01,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार हो रहा है.

Source: Canva

पिछले सप्ताह स्थिर कारोबार के बाद मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, सोने में 1,01,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा है, जबकि सोमवार को ये 99,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी.

पिछले लगभग छह महीनों से सोने में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, क्योंकि अमेरिका के अन्य देशों पर टैरिफ की पहली घोषणा के बाद व्यापारियों ने सुरक्षित निवेश वाली इस एसेट्स में अपना निवेश बढ़ा दिया है.पिछले छह महीनों में, सोने की सबसे ज्यादा कीमत 22 जून को 100.82 रुपये प्रति औंस थी. 7 अप्रैल को सोने की कीमत 87,100 रुपये तक गिर गई.

पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 0.79% की बढ़ोतरी हुई और ये 3,362 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. MCX पर कीमतें 1.98% बढ़कर 99,754 डॉलर के स्तर पर बंद हुईं. जोखिम-प्रीमियम सुरक्षित निवेश की मांग और राजनीतिक-आर्थिक अनिश्चितता ने सोने की कीमतों को सहारा दिया.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सोने की कीमत

नई दिल्ली में, सोमवार को सोने की कीमत 99,470 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 1,00,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. मुंबई में सोने की कीमत 1,01,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि पिछले दिन ये 99,640 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

बेंगलुरु में, सोने की कीमत 1,01,220 रुपये रही, जबकि कोलकाता में ये 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इस कीमती मेटल की कीमत चेन्नई में सबसे अधिक 1,01,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, सोने का हाजिर भाव 3,380 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 5 अगस्त का सोने का वायदा भाव 0.02% बढ़कर 1,01,225 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

चांदी की कीमतें

तांबे पर 50% टैरिफ लगाने के बाद औद्योगिक धातुओं में आई गिरावट के कारण चांदी की कीमतें 2.95% गिरकर 37.01 डॉलर के स्तर पर बंद हुईं. MCX पर चाँदी की कीमतें 2.47% गिरकर 110258 के स्तर पर बंद हुईं. हाल ही में चांदी ने 1,16,641 का नया उच्च स्तर बनाया.

इंडिया बुलियन एसोसिएशन पर इस कीमती मेटल की कीमत 1,12,620 रुपये प्रति किलोग्राम थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 5 अगस्त का चांदी वायदा 0.02% बढ़कर 1,12,258 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Gold Loan Guidelines: 2 लाख तक के गोल्ड लोन पर राहत की सिफारिश! RBI को DFS का सुझाव- अगले साल से लागू हों नियम