धनतेरस का मौके पर सोने की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का दिसंबर वायदा मंगलवार की सुबह अच्छी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है. MCX गोल्ड करीब 250 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है और 78,880 रुपये प्रति 10 ग्राम का इंट्राडे हाई बनाया.
सोना वायदा में तेजी
अक्टूबर के महीने में MCX गोल्ड ने 78,919 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था. सोना इस महीने अबतक 2,500 रुपये से भी ज्यादा महंगा हो चुका है. अगर पिछली धनतेरस से तुलना करें तो सोना वायदा 19,000 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. पिछली बार 10 नवंबर, 2023 को धनतेरस के दिन सोना वायदा 59,659 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोना एक साल में करीब 30% तक रिटर्न दे चुका है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नई ऊंचाई के आस-पास ही ट्रेड कर रहा है. कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,770 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका लाइफटाइम हाई 2,772.60 डॉलर प्रति आउंस है, जो सोना वायदा ने इसी महीने अक्टूबर में बनाया है.
चांदी भी चमकी
MCX पर चांदी की कीमतों में भी अक्टूबर के महीने में जोरदार तेजी देखने को मिली है. चांदी का दिसंबर वायदा करीब 400 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 97,900 रुपये के पार कारोबार करता नजर आ रहा है. चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब है, चांदी ने 22 अक्टूबर को पहली बार 1,00,000 रुपये प्रति किलो की नई ऊंचाई को छुआ था.
घरेलू वायदा बाजार में चांदी पिछली धनतेरस से लेकर अबतक करीब 30,000 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है. परसेंट के लिहाज से देखें तो चांदी इस साल अबतक करीब 33% तक मजबूत हो चुकी है. अक्टूबर के महीने में 6,500 रुपये प्रति किलो से ज्यादा महंगी हो चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी है, अक्टूबर में ही चांदी 12 साल की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है. अक्टूबर में ही कॉमेक्स पर चांदी वायदा 35 डॉलर प्रति आउंस के पार निकला थी, हालांकि अब ये इस ऊंचाई से नीचे आ चुकी है और 34 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द कारोबार कर रही है.
बुलियन मार्केट में सोना-चांदी
एक नजर फिजिकल सोने और चांदी की कीमतों पर नजर डालें, जो आपको ज्वेलर्स की दुकानों पर मिलती है. IBJA के मुताबिक 28 अक्टूबर को 10 ग्राम सोने का भाव 78,245 रुपये है. 1 अक्टूबर को सोना का भाव 75,515 रुपये था, यानी अक्टूबर के महीने में ही सोना 2,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है. इसी तरह चांदी भी जो 28 अक्टूबर 96,086 रुपये प्रति पर मिल रही थी, 1 अक्टूबर को इसका रेट बुलियन मार्केट में 89,882 रुपये प्रति किलो था. यानी अक्टूबर के महीने में चांदी के रेट 6,200 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं.
क्या सोने में तेजी आगे भी जारी रहेगी
रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि सोने ने बीते 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है, 2020 में इसका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था. हम उम्मीद करते हैं कि अगले फेस्टिव सीजन तक सोने में तेजी जारी रहेगी. फेस्टिव सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा जो सोने की डिमांड को बनाए रखेगा. फेड अगर ब्याज दरों में कटौती करता है तो इससे एक बड़ी पूंजी गोल्ड मार्केट में आएगी. इसके अलावा गोल्ड बार और सिक्कों में निवेश मजबूत रहेगा, क्योंकि उम्मीद है कि सोना आगे भी मजबूत होता रहेगा.