अब तक 4 करोड़ ITR दाखिल हुए, CBDT के चेयरमैन बोले- अब 26 दिन की बजाय 16 दिन में मिल रहा रिफंड

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 16.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्‍स कलेक्‍शन किया है.

Source: @IncomeTaxIndia/Twitter

Income Tax Return News: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 4 करोड़ से ज्‍यादा ITR यानी इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल किए गए हैं. CBDT यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने सोमवार को ये जानकारी दी. बता दें कि CBDT इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए प्रशासनिक प्राधिकरण है.

164वें आयकर दिवस (Income Tax Day) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, अब तक दाखिल किए गए ITRs में से आधे से ज्‍यादा की जांच पूरी हो चुकी है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने अब तक 80 लाख रिफंड जारी किए हैं.

I-T डिपार्टमेंट में वर्कफोर्स की कमी

CBDT के चेयरमैन नितिन गुप्‍ता ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट में वर्कफोर्स की कमी की ओर भी केंद्रीय वित्त मंत्री का ध्‍यान दिलाया. उन्‍होंने कहा, 'डिपार्टमेंट में हर लेवल पर वर्कफोर्स की कमी बेहतर परिणाम देने के हमारे प्रयासों में बाधा बन रही है.' उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से विभाग के कैडर पुनर्गठन प्रस्ताव को 'तुरंत मंजूरी' देने का आग्रह किया.

Also Read: Home Loan: इन 5 स्मार्ट तरीकों से कम होगा आपके होम लोन का बोझ, चुनिए आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट

₹16.61 लाख करोड़+ टैक्‍स कलेक्‍शन

नितिन गुप्ता ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्‍शन (जिसमें व्यक्तिगत इनकम टैक्‍स और कॉरपोरेट टैक्‍स शामिल हैं) 'उल्लेखनीय' प्रगति कर रहा है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 16.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्‍स कलेक्‍शन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17.67% अधिक है. उन्‍होंने कहा, ये संग्रह 'डायरेक्‍ट टैक्‍स' कैटेगरी के तहत रेवेन्‍यू कलेक्‍शन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित बजट और संशोधित अनुमान दोनों को 'पार' कर गया है.

अब 26 नहीं 16 दिन में रिफंड

CBDT के चेयरमैन ने कहा कि चालू वर्ष में 50% से अधिक रिटर्न की पहले जांच-परख हो चुकी है. अबतक 80 लाख से अधिक रिफंड जारी किए जा चुके हैं. रिटर्न प्रोसेसिंग में लगने वाला औसत समय पिछले वर्ष के 26 दिनों की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में महज 16 दिन रह गया है. उन्‍होंने कहा, 'आने वाले दिनों में इसे और कम करने पर काम किया जाएगा.

Also Read: होम लोन पर कई तरीकों से बचा सकते हैं टैक्स, अप्लाई करने से पहले नोट कर लीजिए