दिवाली होगी टेंशन फ्री! फोनपे लेकर आया फायरक्रैकर इंश्‍योरेंस, महज 9 रुपये में ₹25,000 का कवरेज

इस इंश्योरेस पॉलिसी के लिए आपको महज 9 रुपये देने होंगे. इस प्‍लान के तहत कंपनी आपको 10 दिनों के लिए 25 हजार रुपये का कवरेज देगी.

Source: Canva

दिवाली पर दीयों की रोशनी से घर को जगमग करना हो या फिर ग्रीन पटाखे छोड़ना... किसी छोटी-बड़ी अनहोनी की आशंका रहती है. हर साल आतिशबाजी से अनहोनी की घटनाएं खबर बनती हैं.

पटाखों से होने वाली कोई दुर्घटना शारीरिक नुकसान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकती है. ऐसे में फायरक्रैकर इंश्‍योरेंस आपको और आपके परिवार को इंश्‍योरेंस कवर देगा.

फोनपे का फायरक्रैकर इंश्‍योरेंस

फिनटेक कंपनी फोनपे लेकर आई है, एक खास इंश्‍योरेंस स्‍कीम, जो दिवाली के दौरान पटाखों से जुड़ी घटनाओं में आपको कवर देगा. फोनपे के इस नए इंश्‍योरेंस प्लान का नाम फायरक्रैकर इंश्योरेंस (Firecracker Insurance) है. इस इंश्योरेंस प्लान के तहत दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाले एक्सीडेंट के लिए आपको इश्योरेंस कवरेज मिलेगा.

महज 9 रुपये में ₹25,000 का कवरेज

इस इंश्योरेस पॉलिसी के लिए आपको महज 9 रुपये देने होंगे. इस प्‍लान के तहत कंपनी आपको 10 दिनों के लिए 25 हजार रुपये का कवरेज देगी. इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को पटाखों के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज या कोई बड़ी अनहोनी होने पर उससे संबंधित खर्चों से सिक्योरिटी मिलती है.

कैसे ले सकते हैं इंश्‍योरेंस प्‍लान?

  • फायरक्रैकर इंश्योरेंस स्‍कीम को आप अपने PhonePe ऐप के जरिए खरीद सकते हैं.

  • इस ऐप पर आपको होम स्‍क्रीन पर ही फायरक्रैकर इंश्‍योरेंस का विकल्‍प दिखेगा.

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको प्‍लान का चयन करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपना नाम, नंबर, ईमेल आईडी वगैरह दर्ज करनी होगी.

  • इंश्‍योरेंस कवर के लिए मेंबर्स का चयन करना होगा और बाकी डिटेल भरनी होगी.

  • इसके बाद 9 रुपये का ऑनलाइन/UPI पेमेंट करने के बाद ये स्‍कीम आपकी हो जाएगी.

फैमिली मेंबर्स की भी सुरक्षा

ये इंश्‍योरेंस पॉलिसी, परिवार के 4 सदस्यों, जिसमें पति या पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं, को कवर करती है. दिवाली के दौरान कोई दुर्घटना होने पर इस प्लान के तहत 25,000 का हॉस्पिटलाइजेशन और एक्सिडेंटल डेथ कवरेज मिलेगा. आतिशबाजी के दौरान हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर 25 हजार की सम इंश्योर्ड रकम फ्लोटर आधार पर दी जाएगी.

इस स्‍कीम के तहत 25 अक्टूबर से कवरेज सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं अगर कोई इस प्‍लान को 25 अक्टूबर के बाद इसे खरीदता है तो, प्लान खरीद की तारीख से लागू होगी.

Also Read: Special Surrender Value: लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी पर मिलेगी ज्‍यादा सरेंडर वैल्‍यू, आज से लागू हुए नए नियम! यहां समझ लीजिए पूरा कैलकुलेशन