25 साल से पुरानी 4 इक्विटी स्कीम्स, जिसमें केवल 2,500 रुपये SIP करने वाले बन गए करोड़पति

इनमें कुछ स्कीम्स तो पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने 25 साल भी पूरे कर चुकी हैं. इनमें कम से कम चार इक्विटी स्कीम्स ऐसी हैं

Source: Canva

म्‍यूचुअल फंड हाउस लगातार नए-नए इनोवेटिव फंड लॉन्च करते रहते रहे हैं, जिनमें निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करने की बात कही जाती है. उनकी रणनीति कितनी सफल होगी, यह तो भविष्य में पता चलेगा. लेकिन कई बेहद पुरानी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ऐसी हैं, जो निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर वेल्थ क्रिएशन कर चुकी हैं.

इनमें कुछ स्कीम्स तो पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने 25 साल भी पूरे कर चुकी हैं. इनमें कम से कम चार इक्विटी स्कीम्स ऐसी हैं, जिन्होंने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये हर महीने किए गए 2,500 रुपये के निवेश को 25 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड में तब्दील कर दिया है. आइए जानते हैं इन चार वेल्थ क्रिएटर स्कीम के बारे में.

1. SBI कंजप्शन अपॉर्च्युनिटीज फंड

SBI कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड (SBI Consumption Opportunities Fund) भी उन कामयाब स्कीम में शामिल है, जिन्होंने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. 5 जुलाई 1999 को लॉन्‍च इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM)31 अक्टूबर, 2024 तक 3015 करोड़ रुपये था. इसमें फंड में एकमुश्त निवेश कम से कम 5000 रुपये से शुरू होता है, जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है.

SIP निवेश पर फंड का प्रदर्शन

SBI कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 25 साल में एसआईपी करने वालों को 19.4% एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्‍कीम में शुरुआत से अब तक हर महीने 2500 रुपये की SIP की होगी, तो कुल 7.50 लाख रुपये के निवेश पर उसकी मौजूदा फंड वैल्‍यू 1.43 करोड़ रुपये हो गई होगी.

25 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.46%

मंथली SIP : 2500 रुपये

25 साल में कुल निवेश : 7.50 लाख रुपये

25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1.43 करोड़ रुपये

लम्‍प सम निवेश पर फंड का प्रदर्शन

1 साल में रिटर्न : 22.13%

3 साल में रिटर्न : 21.26% सालाना

5 साल में रिटर्न : 15.50% सालाना

लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.44% सालाना

टॉप होल्डिंग

  • Bharti Airtel

  • ITC

  • HUL

  • Page Industries

  • GO FASHION (INDIA)

  • Procter & Gamble

  • Chalet Hotels

  • Vedant Fashions

  • Hero Motocorp

  • EMAMI

2. SBI हेल्‍थकेयर अपॉच्‍युर्निटीज फंड

SBI हेल्‍थकेयर अपॉच्‍युर्निटीज फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) का AUM 31 अक्टूबर, 2024 तक 3417.11 करोड़ रुपये था. 5 जुलाई 1999 को लॉन्च यह फंड निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. SIP हो या लम्‍प सम निवेश, दोनों मामलों में इस फंड ने हाई रिटर्न दिया है. इसमें एकमुश्त निवेश कम से कम 5000 रुपये से शुरू होता है, जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.

SIP निवेश पर फंड का प्रदर्शन

एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍युर्निटीज फंड ने 25 साल में एसआईपी करने वालों को 18.27 फीसदी एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्‍कीम में शुरू से अब तक हर महीने 2500 रुपये एसआईपी के जरिये लगाए होंगे, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्‍यू 1.18 करोड़ रुपये हो गई होगी. जबकि इस दौरान कुल निवेश 7.50 लाख रुपये होगा.

25 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.27%

मंथली SIP : 2500 रुपये

25 साल में कुल निवेश : 7.50 लाख रुपये

25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1.18 करोड़ रुपये

लम्‍प सम निवेश पर फंड का प्रदर्शन

1 साल में रिटर्न : 57.32%

3 साल में रिटर्न : 24.01% सालाना

5 साल में रिटर्न : 29.5% सालाना

लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.12% सालाना

टॉप होल्डिंग

  • Sun Pharma

  • Max Healthcare

  • Divis Lab

  • Poly Medicure

  • Lupin

  • Cipla

  • KIIMS

  • Jupiter Life Line

  • Mankind Pharma

  • Aeteher Industries

3. ICICI प्रूडेंशियल ELSS टैक्स सेवर फंड

ICICI प्रूडेंशियल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (ICICI Prudential ELSS Tax Saver Fund) 19 अगस्त 1999 को लॉन्च हुआ था. इस फंड का AUM 31 अक्‍टूबर, 2024 तक 14,347 करोड़ रुपये था. इस फंड ने भी निवेशकों को SIP और लम्‍प सम निवेश पर काफी शानदार रिटर्न दिया है.

SIP निवेश पर फंड का प्रदर्शन

ICICI प्रूडेंशियल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 25 साल में SIP करने वालों को 18.54% एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्‍कीम में शुरुआत से अब तक हर महीने

2500 रुपये SIP के जरिये निवेश किए होंगे, तो 7.50 लाख रुपये के निवेश पर मौजूदा फंड वैल्‍यू 1.23 करोड़ रुपये हो गई होगी.

25 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.54%

मंथली SIP : 2500 रुपये

25 साल में कुल निवेश : 7.50 लाख रुपये

25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1.23 करोड़ रुपये

लम्‍प सम निवेश पर फंड का प्रदर्शन

1 साल में रिटर्न : 27.7%

3 साल में रिटर्न : 11.88% सालाना

5 साल में रिटर्न : 18.24% सालाना

लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.37% सालाना

टॉप होल्डिंग

  • ICICI Bank

  • HDFC Bank

  • Avenue Supermart

  • Bharti Airtel

  • Maruti Suzuki

  • Sun Pharma

  • Axis Bank

  • Larsen & Toubro

  • Infosys

  • NTPC

4. ICICI प्रूडेंशियल FMCG फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एफएमसीजी फंड (ICICI Prudential FMCG Fund) 31 मार्च 1999 को लॉन्च हुआ था. 31 अक्टूबर, 2024 तक इस फंड का AUM 1763.03 करोड़ रुपये था. यह फंड भी निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है.

SIP निवेश पर फंड का प्रदर्शन

ICICI प्रूडेंशियल FMCG फंड ने 25 साल में SIP करने वालों को 17.93% एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्‍कीम में हर महीने 2500 रुपये की SIP की होगी, तो 7.50 लाख रुपये के कुल निवेश की फंड वैल्‍यू अब 1.11 करोड़ रुपये हो गई होगी.

  • 25 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.93%

  • मंथली SIP : 2500 रुपये

  • 25 साल में कुल निवेश : 7.50 लाख रुपये

  • 25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1.11 करोड़ रुपये

  • लम्‍प सम निवेश पर फंड का प्रदर्शन

  • 1 साल में रिटर्न : 14.25%

  • 3 साल में रिटर्न : 15.53% सालाना

  • 5 साल में रिटर्न : 14.08% सालाना

  • लॉन्च के बाद से रिटर्न : 16.52% सालाना

टॉप होल्डिंग

  • ITC

  • HUL

  • Nestle India

  • Godrej Consumer

  • Gillette India

  • Tata Consumer

  • Dabur India

  • Britannia Ind

  • United Spirits

  • Marico

(सोर्स : AMFI, वैल्यू रिसर्च)

डिस्क्लेमर- (नोट : किसी भी इक्विटी फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए पुराने रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का फैसला करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)