टॉप 5 बैंकिंग फंड्स में SIP पर मिल रहा है 19% तक रिटर्न, क्या यही है इस सेक्टर में निवेश का बेहतर तरीका

बाजार में कई ऐसे बैंकिंग फंड हैं, जिनकी लंबे समय से निवेशकों को हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री रही है. इन फंड्स में अगर 10 साल का रिटर्न देखें तो कई ऐसी स्कीम हैं, जो रिटर्न देने में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर दे रही हैं

Source: Canva

पिछले कुछ महीनों में बैंकिंग सेक्टर में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. बैंकों की एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार के चलते इस सेक्टर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 साल में करीब 21 फीसदी और 3 साल में करीब 43 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत है, जिसके चलते इस सेक्टर से हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा रही है. बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का फायदा लेना है तो आप बैंकिंग म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं.

बैंकिंग फंड्स का पिछला प्रदर्शन

बाजार में कई ऐसे बैंकिंग फंड हैं, जिनकी लंबे समय से निवेशकों को हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री रही है. इन फंड्स में अगर 10 साल का रिटर्न देखें तो कई ऐसी स्कीम हैं, जो रिटर्न देने में स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर दे रही हैं. इनमें लम्‍प सम निवेश पर 10 साल में 300 फीसदी से 400 फीसदी एब्सॉल्यूट रिटर्न और मंथली एसआईपी पर 15 से 19 फीसदी तक एन्युलाइज्ड रिटर्न मिल रहा है.

1. Invesco India Financial Services Fund

2. Sundaram Financial Services Opportunities Fund

SIP रिटर्न

10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 18.84%

मंथली SIP : 5,000 रुपये

10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये

10 साल बाद SIP की वैल्यू : 16,16,837 रुपये

3. Nippon India Banking & Financial Services Fund

SIP रिटर्न

  • 10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.43%

  • मंथली SIP: 5,000 रुपये

  • 10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये

  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 14,98,193 रुपये

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

  • एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये

  • 10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 15.33%

  • 10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,16,974 रुपये

  • 10 साल में एब्सॉल्यूट रिटर्न : 317%

4. ABSL Banking & Financial Services Fund

SIP रिटर्न

  • 10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न: 16.86%

  • मंथली SIP : 5,000 रुपये

  • 10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये

  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 14,53,130 रुपये

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

  • एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये

  • 10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 16.78%

  • 10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,72,443 रुपये

  • 10 साल में एब्सॉल्यूट रिटर्न : 372.44%

5. ICICI Pru Banking and Financial Services Fund

SIP रिटर्न

  • 10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 16.62%

  • मंथली SIP : 5,000 रुपये

  • 10 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये

  • 10 साल बाद SIP की वैल्यू : 14,34,390 रुपये

एकमुश्त निवेश पर रिटर्न

  • एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये

  • 10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न: 14.82%

  • 10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 3,98,706 रुपये

  • 10 साल में एब्सॉल्यूट रिटर्न : 298.71%

    (Source : Value Research, AMFI, SIP Calculator)

बैंकिंग फंड्स में क्यों करें निवेश

सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुअल फंड्स में ऐसे सेक्टोरल फंड शामिल होते हैं, जिनका एसेट एलोकेशन ज्यादातर भारतीय बैंकों के स्टॉक्स में रहता है. बैंकिंग सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए यह सेक्टर सरकार के फोकस में रहता है. इस सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन करने पर बैंकिंग फंडों का परफॉर्मेंस भी बेहतर होता है और उनके बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद रहती है. इन फंडों में निवेश करके, आप बैंकिंग सिक्योरिटीज के एक मजबूत पोर्टफोलियो में निवेश कर सकते हैं. अगर किसी को बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में इनवेस्टमेंट करना हो, तो यह उसका बेहतर तरीका माना जा सकता है.

(डिस्क्लेमर: हमने यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)