EPFO Alert: घर बैठे ऑनलाइन कैसे फाइल करें क्लेम, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

सदस्य PF विद्ड्रॉल के लिए अपना क्लेम ऑफलाइन या ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं.

Source: Canva

EPFO Online: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 1 अप्रैल 2025 से क्लेम की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं. EPF सैलरीड कर्मचारियों के लिए एक सेविंग्स स्कीम है जिसमें पैसा मेडिकल जरूरतों जैसी स्थितियों के तहत आंशिक रूप से या रिटायरमेंट (Retirement) के बाद पूरी तरह निकाला जा सकता है.

सदस्य PF विद्ड्रॉल के लिए अपना क्लेम ऑफलाइन या ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं. ऑफलाइन क्लेम करने के लिए, कर्मचारी कंपोजिट क्लेम फॉर्म (आधार/नॉन-आधार) का इस्तेमाल कर सकते हैं. पूरी PF राशि केवल बेरोजगारी या रिटायरमेंट की वजह से ही निकाली जा सकती है.

प्रक्रिया क्या है?

ऑनलाइन क्लेम करने के लिए कर्मचारी को ये चीजें सुनिश्चित करनी होंगी:

  • कर्मचारी का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सक्रिय होना चाहिए और UAN को लिंक करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर काम कर रहा होना चाहिए.

  • EPF सदस्य की आधार डिटेल्स, बैंक खाता डिटेल्स, IFSC कोड और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) EPFO ​​के डेटाबेस में मौजूद होना चाहिए और उनके UAN से लिंक्ड होना चाहिए.

ऑनलाइन PF क्लेम करने के लिए प्रक्रिया ये है:

  • अपने UAN क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके EPFO ​​वेबसाइट पर लॉग इन करें.

  • चेक करें कि PF निकालने के लिए योग्यता की शर्तें आपके मामले में मान्य हैं.

  • अपना क्लेम चुनें- फॉर्म-31, 19, 10C या 10D.

  • अपना सब्मिशन पूरा करने के लिए अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) का इस्तेमाल करके अपने क्लेम को ऑथेंटिकेट करें.

क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें?

कोई भी व्यक्ति अपने PF क्लेम विद्ड्रॉल का स्टेटस ऑनलाइन देख सकता है.

प्रक्रिया इस तरह है:

  • UAN पोर्टल में लॉग इन करने के लिए अपने UAN और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

  • 'ऑनलाइन सर्विसेज' के टैब पर क्लिक करें और फिर 'ट्रैक क्लेम स्टेटस' चुनें.

  • अपने PF विद्ड्रॉल क्लेम का स्टेटस जानने के लिए अपना रेफरेंस नंबर डालें.

Also Read: अब खुद ही जेनरेट और एक्टिवेट करें अपना UAN, EPFO ने शुरू की फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक; यहां समझिए पूरा प्रोसेस