18 जुलाई तक ही फाइल हो गए 3 करोड़ से ज्यादा ITR, 91% से ज्यादा का हुआ ई-वेरिफिकेशन

AY 2023-24 के लिए अब तक 3 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किए जा चुके हैं. पिछले साल 25 जुलाई को छुआ था ये आंकड़ा.

Source: Canva

क्या आपने अपना ITR भर दिया? अगर आपका जवाब हां है तो आप भी शामिल हो गए हैं उन 3 करोड़ लोगों में जिन्होंने डेडलाइन के करीब आने का इंतजार किए बिना ही अपना ITR फाइल कर दिया है. आयकर विभाग ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि असेसमेंट ईयर (AY) 2023-24 के लिए 18 जुलाई तक 3 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किए जा चुके हैं. जबकि इसकी तुलना में पिछले साल 25 जुलाई तक 3 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे. मतलब साफ है कि इस बार रिटर्न फाइलिंग में तेजी देखने को मिली है.

1.5 करोड़ से ज्यादा रिटर्न की हुई प्रोसेसिंग

ट्वीट के मुताबिक, 18 जुलाई तक फाइल किए गए 3.06 करोड़ ITR में से 2.81 करोड़ रिटर्न को ई-वेरिफाई किया जा चुका है यानी 91% से ज्यादा रिटर्न को ई-वेरिफाई किया जा चुका है.

इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट में ये भी बताया कि ई-वेरिफाइड ITR में से, 1.50 करोड़ से ज्यादा रिटर्न (ITR) को प्रोसेस भी किया जा चुका है.

आयकर विभाग ने लोगों से अपना ITR जल्द फाइल करने की भी अपील की है. विभाग ने कहा कि जिन सभी लोगों ने AY 2023-24 के लिए ITR फाइल नहीं किया है, उनसे वो जल्द से जल्द फाइल करने की अपील करते हैं, जिससे आखिरी समय पर किसी परेशानी से बचा जा सके.

Also Read: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की है तैयारी तो समझ लीजिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी