How to double your money: आज के महंगाई के दौर में लोगों को ऐसी स्कीम चाहिए, जिसमें उन्हें बंपर रिटर्न भी मिले. और साथ ही उनका पैसा भी सुरक्षित रहे. आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. ये है पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP). इस स्कीम में पैसा लगाने पर आपकी राशि मैच्योरिटी पर दोगुनी हो जाएगी.
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक इस स्कीम में निवेश किया गया आपका पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुना हो जाएगा.
इसके साथ ही इस स्कीम में आपकी ओर से निवेश की गई राशि पर सरकार की सॉवरेन गारंटी रहेगी. ऐसे में आपका लगाया गया एक-एक पैसा सेफ रहेगा. बैंकों में DICGC एक्ट (डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन) के तहत मौजूदा समय में अधिकतम 5 लाख रुपये तक की राशि पर गारंटी है. लेकिन क्योंकि ये पोस्ट ऑफिस की स्कीम है. इसलिए इसमें आपके लगाए एक-एक पैसे पर सरकारी गारंटी मिलेगी.
आइए इस स्कीम के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
ब्याज दर
किसान विकास पत्र में मौजूदा समय में सालाना 7.5% की दर से ब्याज मिल रहा है. स्कीम में ब्याज को सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है. ये ब्याज दर 1 जनवरी 2024 से लागू है.
कौन कर सकता है निवेश?
इस सरकारी स्कीम में एक वयस्क या अधिकतम तीन वयस्क साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं.
इसके अलावा नाबालिग या कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी अकाउंट खोल सकते हैं.
10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में भी खाता खोल सकेगा.
कितना निवेश किया जा सकता है?
KVP में कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकता है.
निवेश 100 रुपये के मल्टीपल में कर सकते हैं.
निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है.
स्कीम के तहत किसी भी संख्या में खाते खोले जा सकते हैं.
मैच्योरिटी
किसान विकास पत्र के लिए वित्त मंत्रालय समय-समय पर मैच्योरिटी की अवधि निर्धारित करता है. स्कीम में आपकी ओर से डिपॉजिट की गई राशि उसी तारीख पर मैच्योर होगी.