Mutual Funds Investment in 2024: मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने एक नोट में कहा कि इस साल घरेलू इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है. सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) फ्लो साल की आखिरी तिमाही में बढ़कर $3 बिलियन पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री के कुछ कैटेगरी में इनफ्लो सुधरा है. इनमें एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM), सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF Funds) शामिल हैं.
बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा है. 2024 से पहले लगातार तीन साल इसमें गिरावट आई थी. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक इस साल इक्विटी इनफ्लो में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ये मार्केटकैप के 0.8% तक पहुंच गया है. पिछले साल में ये 0.5% रहा था.
नोट में कहा गया है कि ऊंचाई से अधिकतम गिरावट करीब 11% रही है. 2023 में ये 10% थी. ये बात भी ध्यान देने वाली है कि मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स ने सेंसेक्स को क्रमश: 16 और 19 परसेंटेज पॉइंट्स से आउटपरफॉर्म किया है.
फिक्स्ड इनकम और इक्विटी
आंकड़ों में दिखता है कि निवेशकों ने दोनों इक्विटी और फिक्स्ड इनकम में बैलेंस्ड अमाउंट का आवंटन किया है. क्योंकि इनफ्लो आंकड़ों में बढ़ोतरी दिखी है.
घरेलू इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो 2023 से बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 2022 के लिए इनफ्लो का आंकड़ा 1.9 लाख करोड़ रुपये रहा है.
SIP और ETF इनफ्लो
2023 में ETF इनफ्लो घटा था. 2024 में इस कैटेगरी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. इस साल इनफ्लो 1.2 लाख करोड़ रुपये रहा है.
इंडस्ट्री में SIP इनफ्लो में पिछले तीन सालों में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है. 2024 में SIPs 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा. जबकि 2023 में इसने इंडस्ट्री में 1.9 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो दिया था. 2022 के लिए ये आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपये था.
2022 में नॉन-SIP इनफ्लो 28,139 करोड़ रुपये रहा था. इसके बाद ये गिरकर 9,422 करोड़ रुपये के आउटफ्लो पर पहुंच गया था. 2024 में ये रिकवरी के साथ 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
AUM का ट्रेंड
इस साल इंडस्ट्री का कुल AUM बढ़कर 57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल ये 43 लाख करोड़ रुपये रहा था. पिछले साल के मुकाबले इस AUM में बड़ा इजाफा हुआ है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के AUM में इस साल बड़ा उछाल रहा है. 2024 में ये बढ़कर 36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल ये 26 लाख करोड़ रुपये रहा था. 2022 से 2024 के दौरान फिक्स्ड इनकम फंड्स के AUM में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है.