स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में 0.3% तक की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर हुई है.

Source: Canva

केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में 0.3% तक की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर हुई है. इस स्कीम पर ब्याज दर 6.2% से बढ़कर 6.5% हो गई है.

वहीं, 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट अब 6.8% की जगह 6.9% मिलेगा, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.9% की जगह 7.0% की दर से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज दरें 2023-24 के Q2 के लिए हैं. यानी ये जुलाई से लेकर सितंबर तक की अवधि के लिए लागू रहेंगी.

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम्, किसान विकास पत्र, पब्लिक प्रॉवेडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.