करोड़ों नौकरीपेशा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में वे ATM से अपने PF का पैसा निकाल पाएंगे. ये सुविधा मिलने में महज 2 महीने की देर है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने सदस्यों को ATM के जरिए PF निकालने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, EPFO इस सुविधा को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है. उम्मीद है कि यह नई सुविधा मई या जून 2025 तक शुरू कर दी जाएगी.
स्पेशल कार्ड जारी करेगा EPFO
EPFO अपने सदस्यों के लिए विशेष कार्ड जारी करेगा, जिससे वे सीधे ATM से अपना PF निकाल सकेंगे. ये सुविधा EPFO सेवाओं को आधुनिक बनाने और करोड़ों कर्मचारियों को उनके फंड तक आसान पहुंच देने के लिए लाई जा रही है.
जरूरी बातें जो आपको जाननी चाहिए
EPFO अपनी IT प्रणाली को अपग्रेड कर रहा है, ताकि यह नई सुविधा सुचारू रूप से काम कर सके.
सरकार की योजना है कि EPFO के लाभार्थी, खासतौर पर दिवंगत कर्मचारियों के उत्तराधिकारी, भी ATM के जरिए PF निकाल सकें.
EPFO के 'इंप्लाईज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम' (Employees' Deposit Linked Insurance scheme) के तहत दिवंगत कर्मचारियों के परिवार को अधिकतम ₹7 लाख का लाभ मिलता है.
सरकार का उद्देश्य दावों के निपटारे को तेज और आसान बनाना है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
बिना झंझट निकलेगा पैसा: श्रम सचिव
केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा के अनुसार, EPFO अपने IT सिस्टम को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और सुधार किए जाएंगे, जिससे PF से जुड़े सभी कार्य पहले से अधिक तेज और आसान हो जाएंगे.
उन्होंने कहा, 'अब लाभार्थी या क्लेम करने वाला व्यक्ति सीधे ATM से अपना PF निकाल सकेगा, जिसमें इंसानी दखल बहुत कम रहेगा.' उनके मुताबिक, क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जा रहा है ताकि लोग बिना किसी झंझट के अपना पैसा निकाल सकें.
7 करोड़ लोगों के लिए बड़ी राहत
EPFO के 7 करोड़ से अधिक सक्रिय सदस्य हैं और ये सुविधा उनके लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है. ये सरकार की 'ईज ऑफ लिविंग' पहल का हिस्सा है, जिससे EPFO सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाया जा सके. सदस्यों को अब PF निकालने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना होगा, बल्कि वे अपना कार्ड लेकर संबंधित ATM पहुंचेंगे आर PF का पैसा निकाल पाएंगे.