8th Pay Commission: अगर जनवरी 2026 के बाद भी नहीं आई बढ़ी सैलरी, तो किस-किस को मिलेगा एरियर

सभी सेवारत कर्मचारी अपने पे-स्केल के मुताबिक वेतन आयोग के तहत मिलने वाले लाभों के पात्र होते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या रिटायर होने वाले कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के तहत लाभों के पात्र होंगे.

Source: Canva

इस साल जब से सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का ऐलान किया, तभी से केंद्रीय कर्मचारियों के मन में ये सवाल कौंध रहा है कि क्या जनवरी 2026 से उनकी सैलरी बढ़कर आएगी. अगर, ऐसा नहीं हुआ तो क्या कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर मिलेगा.

हालांकि 8वें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर किसी तय तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. सामान्य प्रचलन ये है कि ये बेनेफिट जनवरी की पहली तारीख से प्रभावी होते हैं. 7वां वेतन आयोग 1 जुलाई, 2016 को शुरू हुआ था, लेकिन इसको प्रभावी करने की तारीख 1 जनवरी, 2016 थी. उस समय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 6 महीने का एरियर मिला था.

क्या 8वें वेतन आयोग में भी एरियर मिलेगा?

हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन नेशनल काउंसिल-ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (जो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक आधिकारिक प्लेटफॉर्म है) इसके दो वरिष्ठ सदस्यों ने इस साल की शुरुआत में NDTV Profit को संकेत दिया था कि 1 जनवरी 2026 तक 8वें वेतन आयोग को लागू करना संभव नहीं हो सकता है.

उनमें से एक ने कहा था, 'कम से कम, सरकार को जनवरी 2026 से प्रभावी एरियर देना चाहिए, ये उम्मीद हम कर रहे हैं'.

उन्होंने कहा कि अगर इसको लागू करने की ये तारीख चूक जाती है, तो बढ़ोतरी आमतौर पर एरियर देने के लिए पिछली तारीख से लागू की जाती है, और उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें 8वें वेतन आयोग के तहत भी ऐसी ही उम्मीद है.

क्या रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा एरियर?

सभी सेवारत कर्मचारी अपने पे-स्केल के मुताबिक वेतन आयोग के तहत मिलने वाले लाभों के पात्र होते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के तहत लाभों के पात्र होंगे.

पिछले उदाहरण के मुताबिक, रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के लाभ मिलते हैं अगर वो लागू होने की तारीख के बाद लेकिन इसके प्रभावी होने तारीख से पहले रिटायर होते हैं. उदाहरण के लिए, 7वां वेतन आयोग जुलाई 2016 से लागू किया गया था, लेकिन इसकी प्रभावी होने की तारीख जनवरी 2016 थी. ऐसे में, जिन कर्मचारियों का सर्विस पीरियड इसके बीच में खत्म हुआ था, उन्हें नए वेतन आयोग के तहत लाभ मिले थे.

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से पिछले महीने जारी एक आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के वे कर्मचारी जो अपनी सालाना वेतन बढ़ोतरी की तारीख से एक दिन पहले रिटायर होते हैं, वे अपनी देय पेंशन की गणना के उद्देश्य से सांकेतिक वेतन बढ़ोतरी (notional increment) हासिल करने के पात्र होंगे. ये कदम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद उठाया गया है.