ADB ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 7% पर बनाए रखा, देखें ग्रोथ आउटलुक

एशियाई डेवलपमेंट आउटलुक अपडेट में, ADB का अनुमान है कि आगामी तिमाहियों में भारतीय अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी.

एशियाई डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 7% पर बरकरार रखा है, जिसमें कृषि आउटपुट में सुधार और सरकारी खर्च में ग्रोथ का हवाला दिया गया है. अपने एशियाई डेवलपमेंट आउटलुक अपडेट में, ADB का अनुमान है कि आगामी तिमाहियों में भारतीय अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी.

इसमें कहा गया है कि मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स की ग्रोथ में मंदी बने रहने की उम्मीद है, लेकिन सर्विस एक्सपोर्ट्स, IT के पहले के मुकाबले तेजी का रहने का अनुमान है, जिससे ट्रेड आउटलुक अनुकूल होगा. 2024 के लिए, GDP ग्रेथ 7% होने की उम्मीद है, अगले वर्ष 7.2% रहने की उम्मीद है.

भारत के ग्रोथ आउटलुक पर एक नजर

भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले वित्त वर्ष में 8.2% पर मजबूत प्रदर्शन किया. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष के लिए 7.2% ग्रोथ केट का अनुमान कर रही है, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.7% तक की मामूली गिरावट को दर्शाता है. ADB के अनुसार, इस मंदी के बावजूद, अर्थव्यवस्था ट्रैक पर है, जो एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल और सर्विस सेक्टर में तेजी से की वजह से है.

प्राइवेट कंजप्शन बढ़ने का अनुमान है, जो एग्रीकल्चर सेक्टर और शहरी खपत में मजबूती की वजह से है, ग्रामीण खर्च में वृद्धि भी इसका एक बड़ा कारण है. निवेश की संभावनाएं आशाजनक बनी हुई हैं, हालांकि 2025 में पब्लिक कैपिटल इक्स्पेन्डिचर में ग्रोथ मध्यम होने की उम्मीद है.

चालू वित्त वर्ष में हाई इन्फ्लेशन में योगदान देने वाले फूड प्राइस में तेजी के बावजूद, ADB ने अगले वित्त वर्ष में महंगाई दर में कमी की भविष्यवाणी की है। चालू खाता घाटा कम रहने की संभावना है, जिसमे मजबूत सर्विस एक्सपोर्ट्स का योगदान है.

Also Read: S&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.8% पर रखा बरकरार, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद