February CPI Data: फरवरी में रिटेल महंगाई 'काबू में', 7 महीने के निचले स्‍तर पर रहा आंकड़ा

अर्थशास्त्रियों के ब्लूमबर्ग पोल में फरवरी के लिए औसत महंगाई 3.98% रहने का अनुमान लगाया था.

Source: Canva

अच्छी खबर है, महंगाई घट रही है. फरवरी में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) कम होकर 7 महीने के निचले स्‍तर पर आ गई है. ये आंकड़ा फरवरी में RBI के मानक स्‍तर यानी लक्ष्य से भी नीचे रहा. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को रिटेल इनफ्लेशन यानी खुदरा महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए.

आंकड़ों के मुताबिक देश में CPI इनफ्लेशन यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई फरवरी में घटकर 3.61% रह गई, जो जनवरी में 4.31% थी. अर्थशास्त्रियों के ब्लूमबर्ग पोल में फरवरी के लिए औसत महंगाई 3.98% रहने का अनुमान लगाया था.

दिसंबर 2024 में CPI इनफ्लेशन का आंकड़ा 5.22% के लेवल पर था. बता दें कि केंद्रीय बैंक RBI ने खुदरा महंगाई को 4.4% पर रखने का लक्ष्य रखा है.

इकोनॉमी के पटरी पर आने के संकेत

महंगाई घटने के साथ ही इकोनॉमी के पटरी पर आने के संकेत मिलने लगे हैं. जनवरी में औद्योगिक उत्पादन ने भी रफ्तार पकड़ ली है. औद्योगिक उत्पादन (Indian Industrial Output) यानी IIP जनवरी में 5% बढ़ा है, जबकि अनुमान 3.5% का था. देश का IIP दिसंबर में 3.2% रहा था. यानी बुधवार को एक साथ दो-दो ग्रीन शूट्स दिख रहे हैं.

फरवरी में रिटेल महंगाई के आंकड़े

  • फरवरी में CPI आधारित महंगाई 3.61% रही, जो जनवरी में 4.31% थी

  • ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई 3.79% रही, जो जनवरी में 4.59% थी

  • शहरी क्षेत्रों में फरवरी की CPI महंगाई दर 3.32% रही, जो जनवरी में 3.87% थी

  • फरवरी में खाद्य महंगाई दर 3.75% रही, जो जनवरी में 5.97% थी

  • कोर इनफ्लेशन रेट जनवरी के 3.7% की तुलना में फरवरी में 4.0% रहा

खाद्य महंगाई गिरी, घर थोड़े महंगे हुए 

  • फूड एंड बेवरेज की महंगाई जनवरी के 5.68% की तुलना में फरवरी में 3.84% रही

  • अनाज की महंगाई जनवरी के 6.24% की तुलना में फरवरी में 5.47% रही

  • मांस-मछली की महंगाई जनवरी के 5.25% की तुलना में फरवरी में 2.23% रही

  • अंडों की महंगाई जनवरी के 1.27% की तुलना में फरवरी में -2.3% रही

  • दूध और मिल्‍क प्रॉडक्‍ट्स की महंगाई जनवरी के 2.85% की तुलना में फरवरी में 2.84% रही

  • दालों की महंगाई जनवरी के 2.59% की तुलना में फरवरी में -0.39% रही

  • कपड़ों और जूतों की महंगाई जनवरी के 2.68% की तुलना में फरवरी में 2.86% रही

  • घरों की कीमतों में महंगाई पिछले महीने के 2.76% की तुलना में 2.91% रही

Also Read: NDTV Profit Exclusive: अगले साल की शुरुआत में GDP, CPI के साथ नया IIP डेटा भी होगा जारी, बदलेगा आधार वर्ष