CPI August Data: अगस्त में 3.65% रही खुदरा महंगाई, 3.42% का अनुमान था

CPI Data: 2023 सितंबर के बाद से अब तक खुदरा महंगाई RBI के 4 (+-2)% के दायरे के अंदर रही है.

अगस्त में खुदरा महंगाई दर (CPI) 3.65% रही है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने ये डेटा जारी किया है. कुल मिलाकर CPI का आंकड़ा अनुमानों के आसपास ही रहा है. ब्लूमबर्ग पोल में अर्थशास्त्रियों ने अगस्त में महंगाई के 3.42% रहने का अनुमान लगाया था. अगस्त में कोर महंगाई 3.4% रही, इसमें महीना दर महीना कोई बदलाव नहीं हुआ. 2023 सितंबर के बाद से अब तक खुदरा महंगाई RBI के 4 (+-2%) के दायरे के अंदर ही रही है.

इस साल कैसी रही महंगाई दर?

जनवरी में रिटेल महंगाई 5.01% थी फरवरी में 5.09%, मार्च में 4.85%, अप्रैल में 4.83%, मई में 4.75% जून में 5.08%, जुलाई में 3.54% और अगस्त में 3.65% रही है.

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई (MoM)

  • अगस्त में ग्रामीण महंगाई जुलाई के 4.10% से बढ़कर 4.16% पर पहुंची (MoM)

  • अगस्त में शहरी महंगाई जुलाई के 3.03% से बढ़कर 3.14% पर पहुंची

  • अगस्त में खाद्य महंगाई जुलाई के 5.42% से बढ़कर 5.66% रही

क्या, कितना महंगा हुआ (MoM)

  • दालों की महंगाई अगस्त में 13.6% रही, जुलाई में 14.08% थी

  • कपड़े और जूतों की महंगाई अगस्त में 2.72% रही, जुलाई में 2.7% थी

  • दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई दर अगस्त में 2.98% रही, जुलाई में 3% थी

  • सब्जियों की महंगाई अगस्त में 10.71% रही, जुलाई में 6.83% थी

  • हाउसिंग की महंगाई अगस्त में 2.66% रही, जुलाई में 2.7% थी

Also Read: RBI MPC Minutes: विकास को दें रफ्तार या महंगाई को करें काबू; सदस्यों में मतभेद