December IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 3.8% बढ़ा, अनुमान से बेहतर रही रफ्तार

नवंबर के IIP ग्रोथ 2.4% के मुकाबले दिसंबर में IIP ग्रोथ 3.8% दर्ज की गई है. अपने सर्वे में ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर में IIP ग्रोथ 2.5% रहने का अनुमान लगाया था.

Source: Canva

दिसंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) की रफ्तार बाजार के अनुमान से बेहतर रही है. सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के IIP ग्रोथ 2.4% के मुकाबले दिसंबर में IIP ग्रोथ 3.8% दर्ज की गई है. जबकि अपने सर्वे में ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर में IIP ग्रोथ 2.5% रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन आंकड़े उम्‍मीद से ज्यादा रहे.

महीना दर महीना औद्योगिक उत्पादन (IIP) बढ़ा है, मगर सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई है. दिसंबर 2022 में IIP की दर 5.1% थी.

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 10.1% से घटकर 5.1% (YoY)

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 3.6% से बढ़कर 3.9% (YoY)

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 10.4% से घटकर 1.2% (YoY)

इंडस्ट्रियल आउटपुट (Goods Production)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 8.5% से घटकर 4.6% (YoY)

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 7.8% से घटकर 3.2% (YoY)

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन: 1.5% से बढ़कर 3.4% (YoY)

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 11.0% से घटकर 4.1% (YoY)

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: -11.2% से बढ़कर 4.8% (YoY)

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 7.9% से घटकर 2.1% (YoY)