दिसंबर में ₹1.65 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, 12% की सालाना ग्रोथ दर्ज

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक FY24 में कुल 14.97 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हो चुका है.

Source: Canva

फेस्टिव सीजन की भारी मांग के बीच दिसंबर में GST कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. 2022 दिसंबर में 13.4 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन से ये 12% की ग्रोथ है.

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक FY24 में कुल 14.97 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हो चुका है. इस वित्त वर्ष में हर महीने का एवरेज GST कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है.

नवंबर में डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस से हासिल हुए रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13% की ग्रोथ हुई थी. सबसे ज्यादा GST कलेक्शन अब तक अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

अहम डेटा:

  • ग्रॉस GST रेवेन्यू: 1,64,882 करोड़ रुपये

  • सेंट्रल GST: 30,443 करोड़ रुपये

  • स्टेट GST: 37,935 करोड़ रुपये

  • IGST: 84,255 करोड़ रुपये, जिसमें 41,534 करोड़ रुपये सामान के आयात पर लगाए गए टैक्स से हासिल हुआ है.

  • Cess: 12,249 करोड़ रुपये, जिसमें सामान के आयात पर लगाए सेस से 1,079 करोड़ रुपये मिले हैं.

Also Read: GST: टैक्सपेयर्स के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट का इनपुट टैक्स क्रेडिट मिसमैच पर बड़ा फैसला