वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन मांगे हैं. नए डिप्टी गवर्नर, माइकल पात्रा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कम से कम 25 साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं, इसमें सरकार में सचिव स्तर या समकक्ष स्तर पर अनुभव शामिल है.
नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि भारतीय या अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक वित्त संस्थान में कम से कम 25 साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स पर भी विचार किया जाएगा. विज्ञापन के मुताबिक, कैंडिडेट की आयु 15 जनवरी, 2025 तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ये नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी और उम्मीदवार इस अवधि के अंत में दोबार-नियुक्ति के लिए भी पात्र होंगे. आवेदन 30 नवंबर तक वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग को जमा किया जा सकता है.
अगस्त 2019 में, तत्कालीन RBI डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के अचानक पद छोड़ने के बाद अखबारों में इसी तरह का विज्ञापन दिया गया था. आचार्य ने अपना कार्यकाल पूरा होने से 6 महीने पहले ही जुलाई, 2019 में इस्तीफा दे दिया था. आचार्य ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा की बात कही थी.
पात्रा को 2020 में डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था
मौजूदा डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा को जनवरी 2020 में RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. पात्रा मॉनेटरी पालिसी कमिटी के सदस्य भी हैं. वो वर्तमान में मॉनेटरी पालिसी डिपार्टमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च सहित कई विभागों के प्रभारी हैं. इनके अलावा, पात्रा RBI में फाइनेंशियल मार्केट्स रेगुलेशन और ऑपरेशन डिपार्टमेंट का भी मैनेजमेंट देखते हैं.