गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
अप्रैल 2024 में GST कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये था. 1 जुलाई 2017 को इनडायरेक्ट टैक्स रिजीम लागू होने के बाद से ये दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. मार्च 2025 में कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था.
ADVERTISEMENT
घरेलू ट्रांजैक्शंस से GST रेवेन्यू में बड़ा इजाफा
घरेलू ट्रांजैक्शंस से GST रेवेन्यू 10.7% बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि आयातित वस्तुओं से रेवेन्यू 20.8% बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल के दौरान रिफंड जारी करने की राशि 48.3% बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये हो गई.
रिफंड एडजस्ट करने के बाद, नेट GST कलेक्शन 9.1% बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.