April IIP: अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 5% बढ़ा, अनुमान से बेहतर रही रफ्तार

इससे पहले मार्च में IIP ग्रोथ 4.9% रही थी. जबकि फरवरी में IIP दर 5.7% थी, जो अनुमान से कम थी.

Source: Canva

April IIP Data: देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 5% बढ़ा, जबकि ब्लूमबर्ग में 4.5% का अनुमान जताया गया था. बीते साल अप्रैल 2023 में ये 4.6% दर्ज की गई थी.

मार्च 2024 में IIP ग्रोथ 4.9% रही थी. इसके पहले फरवरी में ये 5.7%, जनवरी में IIP दर 3.8% रही थी, जिसे बाद में संशोधित कर 4.13% कर दिया गया था.

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 6.7%

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 3.9%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 10.2%

इंडस्ट्रियल आउटपुट

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 7% (YoY) रहा.

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 3.1% (YoY) रहा.

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन: 3.2% (YoY) रहा.

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 8% (YoY) रहा.

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 9.8% (YoY) रहा.

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: -2.4% (YoY) रहा.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी पोर्ट्स के जून वॉल्यूम में 12% की बढ़त, साल दर साल कंटेनर वॉल्यूम 18% बढ़ा
2 India Trade Data: मई में मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़कर हुआ 23.78 बिलियन डॉलर, एक्सपोर्ट 9% बढ़ा, तो इंपोर्ट 7.7% बढ़ा
3 Amul Milk Price Hike: देशभर में आज से महंगा हुआ अमूल दूध, 2 से 3 रुपये/लीटर तक बढ़े दाम