भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उसने जापान को पीछे छोड़ दिया है. ये जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) BVR सुब्रमण्यम ने शनिवार को दी.
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से उन्होंने कहा, 'इस वक्त जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. हमारी अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है.'
'3 साल के भीतर टॉप-3 में होगा भारत'
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था अब जापान से भी बड़ी हो गई है. उन्होंने कहा, 'अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे आगे हैं. अगर हम योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ते रहें, तो अगले ढाई से तीन साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.'
'भारत किफायती मैन्युफैक्चरिंग हब'
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए (जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वे चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले Apple iPhones अब अमेरिका में ही बनें, भारत या किसी और देश में नहीं) सुब्रमण्यम ने कहा, 'अभी यह तय नहीं है कि टैरिफ (आयात शुल्क) क्या होगा. लेकिन मौजूदा वैश्विक हालात को देखें, तो भारत अभी भी एक किफायती और अच्छा मैन्युफैक्चरिंग गंतव्य बना रहेगा.'
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सरकार दूसरी बार एसेट मोनेटाइजेशन पाइपलाइन तैयार कर रही है, जिसकी घोषणा अगस्त महीने में की जाएगी.