'भारत की ग्रोथ दुनिया के सबसे चमकदार हिस्सों में से एक है' . ये कहना है वर्ल्ड बैंक (World Bank) के प्रेसिडेंट अजय बंगा (Ajay Banga) का. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जिक्र किया कि इसके पीछे बड़ी वजह घरेलू बाजार है.
बंगा ने अगले हफ्ते होने वाली वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बैठक से पहले बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत की ग्रोथ रेट वर्ल्ड इकोनॉमी में सबसे चमकते हिस्सों में से एक है. मेरा मानना है कि इस तरह के माहौल में 6%, 7% और इससे ज्यादा की ग्रोथ हासिल करना दिखाता है कि उन्होंने (भारत) कई चीजें ठीक की हैं.
भारत को हवा, पानी पर काम करने की जरूरत: बंगा
बंगा ने कहा कि भारत में ग्रोथ के पीछे एक बड़ी वजह घरेलू बाजार का असर भी है, जो असल में अच्छी बात है. भारत को जिन चीजों पर काम करने की जरूरत है, जैसा प्रधानमंत्री ने भी कहा है वो हैं जीवन की गुणवत्ता, जैसे हवा और पानी.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम इन कामों के लिए कई विषयों पर उनके साथ काम कर रहे हैं और मेरा मानना है कि आने वाले महीनों में इनके नतीजे देखने को मिलेंगे.
'महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत'
वर्ल्ड बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर फॉर ऑपरेशंस Anna Bjerde ने कहा कि बैंक सरकार के ग्रोथ को नौकरियों को बदलने और सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े कदमों का समर्थन कर रहा है. उन्होंने वर्कफोस में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत के बारे में भी बात की. भारत में महिलाओं की भागीदारी के स्तर को बढ़ाने की बड़ी क्षमता मौजूद है.
वर्ल्ड बैंक भारत के साथ शहरी विकास पर भी काम कर रहा है. उसके मुताबिक भारत में शहरों को बेहतर बनाने की बड़ी क्षमता है. भारत हवा की गुणवत्ता, पानी की सप्लाई या अर्बन प्लानिंग में सुधार कर सकता है.