Core Sector Growth: जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 6.1% रही; कोयला, स्टील सेक्टर में ग्रोथ ज्यादा बेहतर

इन 8 कोर सेक्टर्स को अक्सर अर्थव्यवस्था में तरक्की का मीटर माना जाता है.

देश की अर्थव्यवस्था में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज का जून में उत्पादन बढ़ा है, मगर कुछ कम रफ्तार से. वाणिज्य मंत्रायल ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक जुलाई में 8 कोर सेक्टर में 6.1% ग्रोथ दर्ज की गई है. जून में इंडस्ट्री की ग्रोथ 5.1% रही थी.

इस डेटा को केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) ने जारी किया.

किस सेक्टर की ग्रोथ सबसे ज्यादा

कोयला उत्पादन में 6.8% (YoY) और इलेक्ट्रिसिटी इंडस्ट्री सेक्टर में 7% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों में 6.6% % की ग्रोथ देखी गई. बात करें सीमेंट और स्टील प्रोडक्शन की तो इनमे 5.5% और 7.2% की शानदार बढ़ोतरी देखी गई है. इन 8 कोर सेक्टर्स को अक्सर अर्थव्यवस्था में तरक्की का मीटर माना जाता है.

किन सेक्टर्स की ग्रोथ में आई गिरावट

आपको बता दें कि कच्चे तेल के प्रोडक्शन में 2.9% की गिरावट आई है. वहीं नेचुरल गैस के प्रोडक्शन में भी 1.3% की गिरावट देखने को मिली है.

कोर इंडस्ट्रीज डेटा

  • कोर इंडस्ट्रीज आउटपुट 5.1% (जून) की तुलना में 6.1% बढ़ा

  • कोयला प्रोडक्शन में 6.8% की बढ़ोतरी

  • कच्चे तेल का प्रोडक्शन में 2.9% की गिरावट

  • नेचुरल गैस प्रोडक्शन में 1.3% की गिरावट

  • पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों का प्रोडक्शन में 6.6% की बढ़ोतरी

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 5.3% की बढ़ोतरी

  • स्टील प्रोडक्शन में 7.2% की बढ़ोतरी

  • सीमेंट प्रोडक्शन में 5.5% की बढ़ोतरी

  • इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में 7% की बढ़ोतरी