CPI March Data: रिटेल महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर, मार्च में 4.85% रही

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्च महीने के लिए 4.9% का अनुमान जताया गया था.

Source: Envato

महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत की खबर है. मार्च 2024 में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) 4.85% पर रही. ये 10 महीने का निचला स्तर है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्च महीने के लिए 4.9% का अनुमान जताया गया था.

फरवरी में ये 5.09% पर रही थी. जनवरी महीने में ये 5.10% पर रही थी.

सितंबर से लेकर अब तक रिटेल महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4 (+-2)% के दायरे के अंदर रही है. अप्रैल 2024 में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई (MoM)

  • ग्रामीण इलाकों में महंगाई मार्च में 5.45% रही, फरवरी में 5.34% थी

  • शहरी इलाकों में महंगाई मार्च में 4.14% रही, फरवरी में 4.78% थी

  • खाद्य महंगाई दर मार्च में 8.52% रही, फरवरी में 8.66% थी

कहां बढ़ी और घटी महंगाई (YoY)

  • दालों की महंगाई मार्च में 8.37% रही, फरवरी में 7.6% थी

  • मीट और मछली की महंगाई मार्च में 6.36% रही, फरवरी में 5.21% थी

  • अंडों की महंगाई मार्च में 10.33% रही, फरवरी में 10.69% थी

  • दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई दर मार्च में 3.38% रही, फरवरी में 3.86% थी

  • सब्जियों की महंगाई मार्च में 28.34% रही, फरवरी में 30.25% थी

  • ईंधन और बिजली की महंगाई दर मार्च में -3.24% रही, फरवरी में -0.7% थी

Also Read: CPI February Data: महंगाई के मोर्चे पर राहत, फरवरी में CPI 5.09% रही