May CPI Data: भारत की रिटेल महंगाई (CPI) 2019 के बाद सबसे कम हो गई और इसका कारण सब्जियों की कम कीमतें हैं. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स-बेस्ड इन्फ्लेशन मई में घटकर 2.82% रह गई, जो अप्रैल में 3.16% थी. मई के लिए अनुमान 2.98% था.
महंगाई दर रिजर्व बैंक के टारगेट में
खुदरा महंगाई लगातार घट रही है. महंगाई दर पिछले कुछ वक्त से रिजर्व बैंक के 2 से 4% के लक्ष्य के अंदर रह रही है. घटती महंगाई की दर के बीच RBI ने पिछली बैठक में रेपो रेट को 50 bps तक घटाया था, जो लगातार तीसरी कटौती थी.
रिटेल महंगाई के आंकड़े
मई CPI रूरल महंगाई दर 2.59% बढ़ी
मई CPI अर्बन महंगाई 3.07% बढ़ी
मई CPI हाउसिंग प्राइस बढ़ी 3.16% बढ़ी (YoY)
मई CPI क्लोथिंग & फुटवियर प्राइस 2.67% बढ़ी (YoY)
मई CPI फ्यूल & लाइटिंग प्राइस 2.78% बढ़ी (YoY)
मई CPI फूड & बेवरेज प्राइस 1.5% बढ़ी (YoY)
कहां बढ़ी और घटी महंगाई (YoY)
मई में CPI शहरी मुद्रास्फीति में कमी आई है. इसकी दर 3.07% रही, जबकि अप्रैल में ये 3.36% थी.वहीं ग्रामीण मुद्रास्फीति की बात करें तो ये 2.59% रही, जबकि अप्रैल में ये 2.92% थी. इसके अलावा खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट देखने को मिली है, इसकी दर 0.99% रही, जबकि अप्रैल में ये 1.78% थी.