CPI Data: महंगाई से हल्की राहत! अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 4.87% रही

सितंबर में 5.02% के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई 4.87% पर रही. ये 4 महीने का सबसे निचला स्तर है.

Source: Envato

केंद्र सरकार ने अक्टूबर महीने के लिए रिटेल महंगाई (Retail Inflation) के आंकड़े जारी किए. सितंबर में 5.02% के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई 4.87% पर रही.

बीते 4 महीने में सबसे कम महंगाई दर

अक्टूबर 2023 में रिटेल महंगाई 4.87% पर आ गई. ये 4 महीने का सबसे निचला स्तर है. रिटेल महंगाई सितंबर में 5.02% दर्ज की गई थी. वहीं, अगस्त में ये 6.83% रही थी. जुलाई में 7.44% और जून में ये 4.81% रही थी.

ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट्स के पैनल ने अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 4.8% रहने का अनुमान जताया था.

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई?

  • दालों की महंगाई सितंबर में 10.95% से घटकर अक्टूबर में 10.65% रही

  • मीट और मछली की महंगाई सितंबर में 4.11% से घटकर अक्टूबर में 3.27% रही

  • अंडों की महंगाई सितंबर में 6.42% से बढ़कर अक्टूबर में 9.3% रही

  • दूध और दूध से बने उत्पादों की महंगाई दर सितंबर में 6.89% से घटकर अक्टूबर में 6.44% रही

  • सब्जियों की महंगाई सितंबर में 3.39% से घटकर अक्टूबर में 2.7% रही

  • ईंधन और बिजली की महंगाई दर सितंबर में -0.11% से घटकर अक्टूबर में -0.39% रही

Also Read: CPI Data: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत! सितंबर में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.02%