प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana) के तहत 3 KW तक के रूफटॉप सोलर प्लांट (Rooftop Solar Plant) के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इससे लोग अपनी लागत को सिर्फ ढाई साल से कम समय में रिकवर कर सकेंगे. 52,000 रुपये प्रति किलोवॉट की कैपिटल कॉस्ट के आकलन को लें तो 3 किलोवॉट प्लांट के इंस्टॉलेशन की लागत 1.57 लाख रुपये होगी.
ग्राहकों को कैसे होगी कमाई?
अगर 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है तो ग्राहकों को बाकी 79,000 रुपये का भुगतान अपनी जेब से करना होगा. 3 किलोवॉट का सोलर प्लांट औसतन करीब 360 यूनिट्स बिजली का उत्पादन करते हैं. हर महीने 300 यूनिट की मुफ्त बिजली के साथ ग्राहक बाकी 60 यूनिट्स ग्रिड पर बेचेगा जिससे वो हर महीने 480 रुपये या सालाना 5,760 रुपये की कमाई करेगा.
अगर कोई व्यक्ति उत्पादन की गई पूरी पावर (360 यूनिट्स) को बेच देता है तो ग्राहक 2,880 रुपये प्रति महीने या सालाना 34,560 रुपये की अतिरिक्त कमाई कर सकता है. इस दर पर 79,000 रुपये के निवेश को 2.5 साल में रिकवर किया जा सकेगा.
जानकारों ने क्या कहा?
अगर हम ये मानें कि ग्राहक प्लांट को इंस्टॉल करने के लिए 10% की ब्याज दर पर 79,000 रुपये का लोन लेता है तो इंस्टॉलेशन कॉस्ट 1 लाख रुपये तक जाएगी. एलारा सिक्योरिटीज में सानियर पावर एनालिस्ट और वाइस प्रेसिडेंट रूपेश संखे ने कहा कि इसमें पेबैक पीरियड बढ़कर तीन साल तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 8 रुपये प्रति यूनिट सेलिंग प्राइस मिलता है तो हमें इस स्कीम में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
इस स्कीम का सबसे पहले ऐलान 22 जनवरी को PM सूर्योदय योजना के नाम से किया गया था. इसका मकसद 1 करोड़ घरों तक रूफटॉप सोलर फैसिलिटी देना है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि 1 करोड़ परिवार 300 यूनिट्स तक की मुफ्त बिजली तक का फायदा उठा सकेंगे.