Q1 FY25 में 6.7% रही GDP ग्रोथ रेट; अनुमान के मुताबिक रही दर

GVA (Gross Value Added) ग्रोथ रेट अनुमान से बेहतर दर्ज की गई है. FY25 की पहली तिमाही में ये 6.8% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 6.4% का अनुमान लगाया था.

Source: Canva

FY25 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 6.7% रही है. ये अनुमान के काफी करीब है. ब्लूमबर्ग ने इसके 6.8% रहने का अनुमान लगाया था.

लेकिन ये 5 तिमाहियों में सबसे निचली दर है. ग्रोथ रेट में तिमाही के साथ-साथ सालाना आधार पर भी गिरावट आई है.

  • पिछली तिमाही (Q4 FY24) में ग्रोथ रेट 7.8% रही थी.

  • जबकि एक साल पहले, मतलब Q1 FY24 में GDP ग्रोथ रेट 8.2% थी.

  • जबकि इनकी तुलना में इस तिमाही में ग्रोथ रेट महज 6.7% रही है.

इस बीच GVA (Gross Value Added) ग्रोथ रेट अनुमान से बेहतर दर्ज की गई है. FY25 की पहली तिमाही में ये 6.8% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 6.4% का अनुमान लगाया था. पिछली तिमाही की तुलना में भी ये बेहतर हुई है. Q4 FY25 में GVA ग्रोथ रेट 6.3% रही थी.

ये आंकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने शुक्रवार शाम को जारी किए हैं.

5 तिमाहियों में सबसे निचली दर

Source: NDTV PROFIT
  • इस तिमाही समेत अगर हम 5 तिमाहियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि जहां पहली तीन तिमाहियों में ये दर 8% के ऊपर बनी रही, वहीं बाद की दो तिमाहियों में ग्रोथ रेट धीमी हो रही है.

  • जैसा ऊपर बताया Q1 FY24 में GDP ग्रोथ रेट 8.2% रही थी, जबकि Q2 FY24 में ये 8.1% पर बनी रही. लेकिन Q3 FY24 में बढ़िया तेजी आई और GDP ग्रोथ रेट बढ़कर 8.6% पहुंच गई.

  • इसके बाद की दो तिमाहियों में GDP ग्रोथ में गिरावट हो रही है. Q4 FY25 में GDP ग्रोथ रेट 7.8% रही, जो इस बार महज (Q1 FY25) 6.7% रही है.

Also Read: Core Sector Growth: जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 6.1% रही; कोयला, स्टील सेक्टर में ग्रोथ ज्यादा बेहतर