RBI Monetary Policy Live Updates: दरों में कोई बदलाव नहीं, GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

दुनिया भर के बाजारों में चल रही उठापटक, जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच आज मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाया.

Source: X/Shaktikanta Das
LIVE FEED

केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया कि रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा गया है. यानी होम लोन, कार लोन समेत हर तरह के लोन की EMI न बढ़ेगी और न ही कम होगी.

इसके अलावा RBI ने FY25 के लिए GDP अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा है. शक्तिकांता दास ने बताया कि FY25 के लिए 4.5% CPI का अनुमान है.

ज्यादातर एनालिस्ट्स यही मानकर चल रहे थे कि रिजर्व बैंक गवर्नर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेंगे.

ग्रोथ में लगातार मजबूती बरकरार: RBI गवर्नर दास

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • ऊंची ब्याज दरों का ग्रोथ पर असर पड़ने का कोई सबूत नहीं दिख रहा है

  • ग्रोथ में लगातार मजबूती बनी हुई है, निवेश के इरादे मजबूत दिख रहे हैं

  • डेढ़ साल तक ब्याज दरें नहीं बदलने के बावजूद ग्रोथ स्थिर रही है

गोल्ड लोन कंपनियों के कामकाज में कमियां: RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन ने कहा,

  • गोल्ड लोन कंपनियों के कामकाज में कुछ कमियां देखी हैं

  • कुछ गोल्ड लोन कंपनियों में कमियों को दूर करने के लिए समयसीमा दी है

दर में कटौती के समय पर बात करना उचित नहीं: RBI गवर्नर दास

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • तथ्य ये है कि ग्रोथ और महंगाई अच्छी स्थिति में हैं, इसका मतलब है कि मॉनिटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क काम कर रहा है

  • हमें पूरा भरोसा है कि महंगाई कम हो रही है, लेकिन जोखिम अब भी बने हुए हैं

  • ब्याज दर में कटौती के समय पर बात करना उचित नहीं

कच्चे तेल की मांग में नरमी: RBI डिप्टी गवर्नर पात्रा

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने कहा,

  • कच्चे तेल की कीमतों का आउटलुक आज की तुलना में काफी नरम है

  • अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का अनुमान है कि कच्चे तेल की मांग में नरमी आ रही है

ग्रोथ का आकलन करते समय सांख्यिकीय फैक्टर्स पर ध्यान नहीं: RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन

RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन ने कहा,

  • अगर सब्सिडी का प्रभाव हटा दें, तो पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7% से काफी ऊपर रही होगी

  • आर्थिक ग्रोथ का आकलन करते समय हम सांख्यिकीय फैक्टर्स पर नहीं जाते

राज्य, केंद्र सरकार का Q1 में सब्सिडी का भुगतान ज्यादा: RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन

RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन ने कहा,

  • पहली तिमाही की ग्रोथ मुख्य रूप से राज्य, केंद्र सरकारों की ओर से कम खर्च के कारण घटी है

  • अब लग रहा है कि राज्य और केंद्र सरकारें खर्च के अपने बजटीय लक्ष्य को पूरा कर लेंगी

  • राज्य और केंद्र सरकार का पहली तिमाही में सब्सिडी का भुगतान ज्यादा था

न्यूट्रल रुख ज्यादा विकल्प देता है: RBI गवर्नर दास

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • हमने रुख को न्यूट्रल किया है क्योंकि ग्रोथ और महंगाई अच्छी स्थिति में हैं

  • न्यूट्रल रुख हमें फैसले लेने के लिए ज्यादा विकल्प और लचीलापन देता है

सितंबर, अक्टूबर में महंगाई ज्यादा रहने की संभावना: RBI गवर्नर दास

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • पॉलिसी की दिशा तय करते समय MPC कई सारे फैक्टर्स का ध्यान रखती है

  • हम ये नहीं कह सकते हैं कि डिपॉजिट रेट या लेंडिंग रेट्स चरम पर हैं

  • सभी दरें बैंकों के कमर्शियल फैसलों के आधार पर तय होती हैं

  • सितंबर और अक्टूबर में महंगाई ज्यादा होने की संभावना, करीब 5% हो सकती है

लेंडिंग, डिपॉजिट रेट पॉलिसी रेट के मुताबिक होंगे: RBI गवर्नर दास

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • महंगाई और ग्रोथ आउटलुक के आधार पर ही MPC पॉलिसी रेट पर फैसला करेगी

  • लेंडिंग रेट, डिपॉजिट रेट MPC की ओर से तय पॉलिसी रेट के मुताबिक होंगे

MPC पर RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RBI गवर्नर ने कहा,

  • भारत की ग्रोथ स्टोरी स्थिर बनी हुई है

  • महंगाई गिरावट के रास्ते पर है, लेकिन अभी भी कुछ दूरी तय करनी है

  • महंगाई और ग्रोथ के बीच बैलेंस अच्छी स्थिति में है

UPI लाइट की लिमिट बढ़ाई गई

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • UPI लाइट की लिमिट को बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया

  • UPI 123 की लिमिट को बढ़ाकर 10,000 किया गया

फोर क्लोजर चार्ज को लेकर RBI गवर्नर दास का ऐलान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

समय से पहले नॉन-बिजनेस लोन चुकाने पर कोई चार्ज या पेनल्टी नहीं लगेगी

फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर के पार: RBI गवर्नर दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • पहली तिमाही में CAD 1.1% पर रहा है

  • जून से सितंबर के बीच FPI का निवेश बढ़ा है

  • देश का फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है

NBFCs की क्रेडिट ग्रोथ बहुत अच्छी: RBI गवर्नर दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • मौजूदा कारोबारी साल में फॉरेक्स एक्सचेंज रेट दायरे में रहा है

  • NBFCs की क्रेडिट ग्रोथ बहुत अच्छी दिख रही है

  • कुछ NBFCs कंज्यूमर विरोधी काम कर रहे हैं

  • कुछ NBFCs लक्ष्य को पाने के लिए गलत फैसले ले रहे हैं

महंगाई को लेकर क्‍या बोले गवर्नर?

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • महंगाई के आंकड़ों में कमी से नजरिए को 'न्यूट्रल' करने के भरोसा मिला

  • पिछले दो महीने में महंगाई में कुछ कमी आई है, मगर खाने-पीने की चीजों की महंगाई बढ़ी है

FY25 के लिए 4.5% CPI का अनुमान

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • Q3,FY25 के लिए 4.8% CPI का अनुमान

  • Q4,FY25 के लिए 4.2% CPI का अनुमान

  • Q1,FY26 के लिए 4.3% CPI का अनुमान

FY25 के लिए GDP अनुमान 7.2% पर बरकरार

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • FY25 के लिए GDP का अनुमान 7.2% पर कायम

  • Q3: GDP ग्रोथ 7.4% रहने का अनुमान

  • Q4: 7.4% GDP ग्रोथ का अनुमान

  • Q1 FY26: 7.3% GDP ग्रोथ का अनुमान

ग्रामीण खपत और खर्च में अच्छी बढ़त: RBI गवर्नर दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • अगस्त में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ घटी है

  • ग्रामीण खपत और खर्च में अच्छी बढ़त दिखी

  • शहरी खपत और खर्च कुछ फ्लैट रहा

  • बैंक और कॉरपोरेट्स की बैलैंसशीट अच्छी स्थिति में है

Q1 में निजी निवेश बढ़ा: RBI गवर्नर दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • पहली तिमाही में इकोनॉमी में निजी निवेश बढ़ा है

  • पहली तिमाही में सरकारी खर्च में कुछ कमी आई

  • अच्छे मॉनसून से खेती-बाड़ी को सपोर्ट मिला

6 में से 5 सदस्यों ने दरों को स्थिर रखने की राय दी

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,

  • MPC के 6 सदस्यों में से 5 ने दरों को स्थिर रखने पर राय दी

  • MPC के सदस्य नजरिए को 'न्यूट्रल' रखने के पक्ष में

दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

  • रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

  • RBI ने लगातार 10वीं बार दरों में नहीं किया कोई बदलाव

  • रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI गवर्नर की कमेंट्री पर रहेगी नजर

दुनिया भर के बाजारों में चल रही उठापटक, जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच आज मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी अपना ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाने जा रही है. इसलिए ये देखना जरूरी होगा कि रिजर्व बैंक गवर्नर मिडिल ईस्ट तनावों, कच्चे तेल की कीमतों और आर्थिक आंकड़ों को लेकर क्या कमेंट्री करते हैं.

MPC में तीन नए एक्सटर्न मेंबर्स शामिल

1 अक्टूबर को, सरकार ने RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार सहित तीन नए एक्टर्नल मेंबर्स को नियुक्त किया था. ये नए सदस्य मुंबई की प्रोफेसर आशिमा गोयल, आईआईएम-अहमदाबाद के प्रोफेसर जयंत वर्मा और नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार शशांक भिड़े की जगह ले रहे हैं, जिनका कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है. समिति के अन्य सदस्यों में गवर्नर शक्तिकांत दास, डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा और कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन शामिल हैं.

जरूर पढ़ें
1 Goldman Sachs ने 2025 में भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 6.3% किया, लेकिन लंबे वक्त में बरकरार रहेगी ग्रोथ की मजबूती
2 मजबूत स्थिति में है भारत की अर्थव्यवस्था, मूडीज ने 2024 में 7.2% की ग्रोथ का लगाया अनुमान
3 नए RBI डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति के लिए सरकार ने मांगे आवेदन, जनवरी में रिटायर होंगे माइकल पात्रा
4 RBI ने Q2 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 20 BPS घटाकर 6.8% किया
5 बैंक AI, बिगटेक का उठाएं फायदा, लेकिन पूरी तरह निर्भर होने की जरूरत नहीं: RBI गवर्नर