RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है. 6 जून से शुरू हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आज RBI गवर्नर ने पॉलिसी का ऐलान किया. RBI मॉनिटरी कमिटी ने ये फैसला किया है कि इस बार भी दरों पर Pause ही रखा जाएगा यानी रेपो रेट 6.5% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगा.
RBI Deputy Governor Says: CBDC को UPI QR कोड से लिंक किया जाएगा
E-rupee (CBDC) को UPI QR कोड से लिंक करने की योजना
जून अंत तक CBDC के 10 लाख यूजर्स पूरा करने का लक्ष्य
बैंक और NBFCs की तरफ से मार्केटिंग कॉल्स पर RBI
रिकवरी एजेंट्स को लेकर RBI ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की
मार्केटिंग कॉल्स पर बैंकों को खुद फैसला करना होता है
TRAI को ग्राहकों के DND का ध्यान रखना होगा
हम इस मामले को अलग से देखेंगे
RBI Governor on 2,000 Rupee Note: 2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए
1.80 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट सिस्टम में वापस आए
2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए
अबतक सिस्टम में वापस आए 2000 के 85% नोट, डिपॉजिट के फॉर्म में आए
2,000 के नोट एक्सचेंज करने या डिपॉजिट करने के लिए जल्दबाजी न करे
3.62 लाख करोड़ के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे
1,000 के नोटों को लेकर फिलहाल की कोई योजना नहीं
RBI Governor Says: e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस
e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस
PPIs के जरिए भी e-RUPI वाउचर्स जारी करने की अनुमति दी जाएगी
e-RUPI का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे
Rupay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी जाएगी
RBI Governor Says: स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा
स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा
स्ट्रेस्ड लोन के राइट-ऑफ और सेटलमेंट के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा
डिजिटल लेंडिंग के लिए डिफॉल्ट लॉस गारंटी से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी होंगे
RBI Governor on CAD and FDI/FPI: FY24 में CAD मैनेजेबल रहने की उम्मीद
FY24 में CAD मैनेजेबल रहने की उम्मीद
Q4 में चालू खाता घाटा (CAD) में गिरावट आई है
FY23 में नेट FDI फ्लो $28 बिलियन रहा जो पिछले साल $38.6 बिलियन था
FY24 में FDI इनफ्लो में सुधार के संकेत मिल रहे हैं
फॉरेक्स रिजर्व फिलहाल $595.1 बिलियन (2 जून 2023)
RBI Governor Says: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय इकोनॉमी स्थिर
RBI का फोकस महंगाई और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर है
CAD में गिरावट आई है और फॉरेक्स रिजर्व की स्थिति भी बेहतर
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय इकोनॉमी स्थिर और मजबूत
दुनिया के कई देशों में महंगाई अभी भी रेंज के ऊपर
दुनियाभर के सेंट्रल बैंक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
FY24 में अच्छी ग्रोथ के लिए घरेलू कंडीशंस अनुकूल हैं
शहरी क्षेत्रों में मजबूत डिमांड, ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी आ रही है
CPI Forecast in RBI Policy: FY24 में CPI 5.1% रहने का अनुमान
मॉनिटरी पॉलिसी के फैसलों का ऐलान करते हुए RBI गवर्नर ने बताया कि FY24 में CPI 5.1% रहने का अनुमान है
Q1: 4.6%
Q2: 5.2%
Q3: 5.4%
Q4: 5.2%
GDP Forecast in RBI Policy: FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान
मॉनिटरी पॉलिसी के फैसलों का ऐलान करते हुए RBI गवर्नर ने बताया कि FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है
Q1: 8%
Q2: 6.5%
Q3: 6%
Q4: 5.7%
Inflation in RBI Policy: महंगाई रह सकती है लक्ष्य के ऊपर
FY24 में महंगाई 4% के ऊपर ही रहने की संभावना
मई 2022 से रेपो रेट में 250 प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई
MPC आर्थिक स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेगी
RBI Policy: दरों में नहीं किया गया कोई बदलाव
RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव
रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
लगातार दूसरी बार RBI ने दरों में नहीं किया बदलाव
MPC ने सर्वसम्मति से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया