RBI Monetary Policy Live Updates: RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव. रेपो रेट 6.5% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है. 6 जून से शुरू हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आज RBI गवर्नर ने पॉलिसी का ऐलान किया. RBI मॉनिटरी कमिटी ने ये फैसला किया है कि इस बार भी दरों पर Pause ही रखा जाएगा यानी रेपो रेट 6.5% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगा.

RBI Deputy Governor Says: CBDC को UPI QR कोड से लिंक किया जाएगा

E-rupee (CBDC) को UPI QR कोड से लिंक करने की योजना

जून अंत तक CBDC के 10 लाख यूजर्स पूरा करने का लक्ष्य

बैंक और NBFCs की तरफ से मार्केटिंग कॉल्स पर RBI

  • रिकवरी एजेंट्स को लेकर RBI ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की

  • मार्केटिंग कॉल्स पर बैंकों को खुद फैसला करना होता है

  • TRAI को ग्राहकों के DND का ध्यान रखना होगा

  • हम इस मामले को अलग से देखेंगे

RBI Governor on 2,000 Rupee Note: 2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए

  • 1.80 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट सिस्टम में वापस आए

  • 2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए

  • अबतक सिस्टम में वापस आए 2000 के 85% नोट, डिपॉजिट के फॉर्म में आए

  • 2,000 के नोट एक्सचेंज करने या डिपॉजिट करने के लिए जल्दबाजी न करे

  • 3.62 लाख करोड़ के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे

  • 1,000 के नोटों को लेकर फिलहाल की कोई योजना नहीं

Also Read: RBI Monetary Policy: ₹2,000 के 50% नोट सिस्टम में लौटे, नोट बदलने में हड़बड़ी न करें, ₹1,000 के नोट लाने की योजना नहीं: RBI

RBI Governor Says: e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस

  • e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस

  • PPIs के जरिए भी e-RUPI वाउचर्स जारी करने की अनुमति दी जाएगी

  • e-RUPI का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे

  • Rupay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी जाएगी

Also Read: RBI Monetary Policy: e-RUPI वाउचर्स के विस्तार, RuPay फॉरेक्स कार्ड के लिए जारी होंगे नियम

RBI Governor Says: स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा

  • स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा

  • स्ट्रेस्ड लोन के राइट-ऑफ और सेटलमेंट के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा

  • डिजिटल लेंडिंग के लिए डिफॉल्ट लॉस गारंटी से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी होंगे

RBI Governor on CAD and FDI/FPI: FY24 में CAD मैनेजेबल रहने की उम्मीद

  • FY24 में CAD मैनेजेबल रहने की उम्मीद

  • Q4 में चालू खाता घाटा (CAD) में गिरावट आई है

  • FY23 में नेट FDI फ्लो $28 बिलियन रहा जो पिछले साल $38.6 बिलियन था

  • FY24 में FDI इनफ्लो में सुधार के संकेत मिल रहे हैं

  • फॉरेक्स रिजर्व फिलहाल $595.1 बिलियन (2 जून 2023)

RBI Governor Says: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय इकोनॉमी स्थिर

  • RBI का फोकस महंगाई और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर है

  • CAD में गिरावट आई है और फॉरेक्स रिजर्व की स्थिति भी बेहतर

  • वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय इकोनॉमी स्थिर और मजबूत

  • दुनिया के कई देशों में महंगाई अभी भी रेंज के ऊपर

  • दुनियाभर के सेंट्रल बैंक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं

  • FY24 में अच्छी ग्रोथ के लिए घरेलू कंडीशंस अनुकूल हैं

  • शहरी क्षेत्रों में मजबूत डिमांड, ग्रामीण क्षेत्रों में रिकवरी आ रही है

CPI Forecast in RBI Policy: FY24 में CPI 5.1% रहने का अनुमान

मॉनिटरी पॉलिसी के फैसलों का ऐलान करते हुए RBI गवर्नर ने बताया कि FY24 में CPI 5.1% रहने का अनुमान है

Q1: 4.6%

Q2: 5.2%

Q3: 5.4%

Q4: 5.2%

Also Read: RBI Monetary Policy: महंगाई पर रहेगी 'अर्जुन की आंख', FY24 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार

GDP Forecast in RBI Policy: FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान

मॉनिटरी पॉलिसी के फैसलों का ऐलान करते हुए RBI गवर्नर ने बताया कि FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है

Q1: 8%

Q2: 6.5%

Q3: 6%

Q4: 5.7%

Inflation in RBI Policy: महंगाई रह सकती है लक्ष्य के ऊपर

  • FY24 में महंगाई 4% के ऊपर ही रहने की संभावना

  • मई 2022 से रेपो रेट में 250 प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई

  • MPC आर्थिक स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेगी

RBI Policy: दरों में नहीं किया गया कोई बदलाव

  • RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव

  • रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

  • लगातार दूसरी बार RBI ने दरों में नहीं किया बदलाव

  • MPC ने सर्वसम्मति से दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया

Also Read: RBI Monetary Policy: लगातार दूसरी बार नहीं बढ़ीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

Rupee on RBI Policy Day: पॉलिसी के पहले रुपये की कमजोर शुरुआत

गुरुवार को RBI पॉलिसी के पहले डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. रुपया बुधवार के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 82.58 पर खुला

CPI Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत

रिटेल महंगाई अक्टूबर 2021 के बाद के निचले स्तर पर है और लगातार दूसरे महीने ये RBI की टारगेट रेंज 2-6% के बीच है. आपको बता दें कि अप्रैल में रिटेल महंगाई दर घटकर 4.7% पर आ गई है जो कि मार्च में 5.66% थी.

Bloomberg Economist's Poll: क्या कहता है पोल?

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दें तो फेड से लेकर दुनिया भर के तमाम सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में अभी भी बढ़ोतरी की जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल की पॉलिसी में ही दरों पर Pause का ऐलान कर दिया था.

इस बार भी ब्लूमबर्ग के 40 इकोनॉमिस्ट के पोल में ये अनुमान लगाया गया है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. इन सभी 40 इकोनॉमिस्ट का मानना है कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 6.50% पर ही बरकरार रहेगा.

RBI Current Policy Rates: फिलहाल कितनी हैं RBI की दरें?

फिलहाल रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% है, वहीं रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) 3.35% है.

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 5,321 करोड़ रुपये की बिकवाली, DIIs ने की खरीदारी
2 Trump 2.0 Impact: CLSA ने चीन पर लिया यू-टर्न, भारत पर ओवरवेट हुआ दिग्गज ब्रोकरेज
3 FPI पर RBI का नया फ्रेमवर्क: 10% की सीमा पार की तो FDI माना जाएगा फॉरेन पोर्टफोलियो इन्‍वेस्‍टमेंट!
4 बैंक AI, बिगटेक का उठाएं फायदा, लेकिन पूरी तरह निर्भर होने की जरूरत नहीं: RBI गवर्नर